हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन से बढ़ाया जाएगा मेट्रो लिंक, CM खट्टर ने की बड़ी घोषणा

चंडीगढ़ | सीएम मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को बयान जारी करते हुए कहा कि मेट्रो लिंक को आगे बढ़ाने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से रेलवे के साथ एक विशेष हरियाणा रेल इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन बनाया गया है. बता दें कि अमृत भारत योजना के अंतर्गत पूरे देश में 508 रेलवे स्टेशनों के पूर्ण विकास की आधारशिला रखे जाने के मौके पर सीएम खट्टर ने कहा कि रोहतक में एलिवेटेड रेलवे ट्रैक देश के पहले ट्रक में से एक है. उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र में भी इसी तरह का एलिवेटेड ट्रैक बनाया जाएगा.

Delhi Metro

मोदी सरकार 508 स्टेशनों का करेगी पुनर्विकास

पूरे देश में अमृत भारत योजना के अंतर्गत, 508 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा. इन सभी स्टेशनों में रेलवे की ओर से तरह- तरह की सुविधा लगाई जाएगी यानी इनको आधुनिक तकनीक से लैस किया जाएगा. इनमें 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्टेशन शामिल हैं.

रेलवे अधिकारी ने दी ये जानकारी

रेलवे के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि अमृत भारत योजना के अंतर्गत, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के 55- 55, बिहार के 49, महाराष्ट्र के 44, पश्चिमी बंगाल के 37, मध्य प्रदेश के 34, असम राज्य के 32, ओडिशा राज्य के 25 और पंजाब के 22 स्टेशन शामिल किए गए हैं. इन स्टेशनों में सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा और कई प्रकार की नई टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाएगा ताकि स्टेशन शानदार और सुंदर दिखेंगे.
इसके साथ ही, यहां पर आम लोगों को सुविधा भी मिलेगी. इसके अलावा, गुजरात और तेलंगाना के 21- 21 स्टेशन शामिल हैं. झारखंड के भी 20, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के भी 18- 18, हरियाणा के 15 व कर्नाटक के 13 और अन्य कई राज्यों के स्टेशन शामिल हैं. जिनमें इस तरह की नई टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाएगा. यानी इन स्टेशनों को डवेलप किया जाएगा.

इन रेलवे स्टेशनों पर दिखेगी संस्कृति की झलक

बताया जा रहा है कि इन स्टेशनों पर अब क्षेत्रीय संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी. बता दें कि पुनर्विकास यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए अच्छी तरह से डिजाइन किए गए यातायात परिसंचरण, अंतर मॉडल एकीकरण और अच्छी तरह से डिजाइन किए गए साइनेज को सुनिश्चित करने के साथ- साथ आधुनिक यात्री सुविधाएं प्रदान करेगा. स्टेशन भवनों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा.

प्रधानमंत्री ने किया उद्घाटन

रविवार को इन सभी स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया. उन्होंने बताया कि आज भारत विश्व गुरु बनने जा रहा है. यानी यहां से बहुत सारे गरीब लोग प्रतिदिन यात्रा करते हैं, अब यहां पर सभी लोगों को एक तरह की एक समान अच्छी सुविधाएं मिलेंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!