मेट्रो के नए रुट से फरीदाबाद-गुरुग्राम के बीच सीधे कर सकेंगे सफर, इन जगहों पर बनेंगे मेट्रो स्टेशन

चंडीगढ़ । गुरुग्राम और फरीदाबाद से मेट्रो में सफर करने वाले हजारों लोगों के लिए खुशखबरी है. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद के लोगों को राहत देने के लिए हरियाणा सरकार ने फरीदाबाद को गुरुग्राम मेट्रो से जोड़ने का निर्णय लिया है. अभी तक ऐसी कोई सुविधा नहीं थी और लोगों को मेट्रो बदलनी पड़ती थी. इससे समय की बर्बादी भी हो रही थी. दोनों शहरों को मेट्रो से जोड़ने का रुट NIT विधानसभा क्षेत्र के प्याली चौक से निकालते हुए बनाया गया है. सरकार के इस फैसले से गुरुग्राम फरीदाबाद फरीदाबाद के लोग सीधे मेट्रो सफर का आनंद उठा सकेंगे.

Metro Rail Image

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में जानकारी देते हुए बताया कि परियोजना की अंतिम विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने पर काम जारी है. जब डीपीआर तैयार हो जाएगी तो उसे मंत्रिपरिषद के सामने रखा जाएगा. मंत्रिपरिषद के अनुमोदन के बाद डीपीआर को मंजूरी के लिए केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय को भेजा जाएगा. यहां से मंजूरी मिलने के बाद अन्य कानूनी बाधाओं को दूर करते हुए इस परियोजना पर काम शुरू करा दिया जाएगा.

सीएम मनोहर लाल ने सदन में बताया कि फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच मेट्रो रूट की लंबाई 32.14 किलोमीटर है. इस रूट पर 12 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे. इनमें फरीदाबाद की तरफ से बाटा चौक, प्याली चौक, शहीद भगत सिंह मार्ग, बड़खल एन्क्लेव, पाली चौक, पुलिस चौकी मांगर पर मेट्रो स्टेशन बनाने का प्रस्ताव शामिल है. वहीं गुरुग्राम क्षेत्र में ग्वाल पहाड़ी, सेक्टर-56, सुशांत लोक, सुशांत लोक- फेज तीन, रोजवुड सिटी और वाटिका चौक पर मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे.

बता दें कि NIT फरीदाबाद के विधायक नीरज शर्मा मेट्रो रुट प्याली चौक से निकालने के लिए लंबे समय से डिमांड कर रहे थे. इसके लिए उन्होंने दिल्ली मेट्रो से लेकर हरियाणा सरकार के सामने काफी लंबा संघर्ष किया है. उनके इस संघर्ष की बदौलत न सिर्फ फरीदाबाद और गुरुग्राम के लोगों को फायदा पहुंचेगा बल्कि हरियाणा से सटे दिल्ली के लोगों का सफर भी आसान हो जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!