हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, डिप्टी सीएम ने ड्रीम प्रोजेक्ट की दी मंजूरी; पढ़ें ताज़ा अपडेट

चंडीगढ़ | हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो चुका है. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने प्रश्नकाल में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है. इसमें कई ऐसे प्रोजेक्ट हैं जिनको बनवाने के लिए लंबे समय से मांग चल रही है और कई ऐसी परियोजनाएं हैं जो बीच में ही रुकी हुई है. ऐसे में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने इन परियोजनाओं व योजनाओं को लेकर स्पष्ट रूप से मानसून सत्र में जानकारी दी है. आइए जानते हैं डिप्टी सीएम ने क्या कुछ कहा है…

Monsoon Session Haryana

प्रश्नकाल में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दी ये जानकारी

  • रतिया शहर के बाईपास के लिए करवाया जाएगा सर्वे
  • रतिया- टोहाना सड़क का जल्द ही लगाया जाएगा टेंडर
  • रतिया- बुढलाडा सड़क जल्द ही बननी शुरू हो जाएगी.
  • जींद में बनेगा पैरामेडिकल कॉलेज
  • उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का ड्रीम प्रोजेक्ट मंजूर
  • एचएसवीपी ने पैरामेडिकल कॉलेज के लिए भूमि आबंटित की दी मंजूरी
  • जींद के सेक्टर- 9 में 7.42 एकड़ भूमि में बनेगा पैरामेडिकल कॉलेज
  • जींद व आप- पास के क्षेत्र को होगा फायदा
  • होडल में चार रेलवे ओवरब्रिज बनाए जाएंगे.
  • होडल रोड पर गोरौटा रेलवे क्रॉसिंग पर बनेगा आरओबी
  • रेलवे से मंजूरी मिलते ही आगामी कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी.
  • बुलवाना से चमेलीवन सड़क पर आरओबी/आरयूबी पर जगह उपलब्ध नहीं है, फिर भी वैकल्पिक व्यवस्था तलाशी जा रही है.
  • बनचारी से डाकोरा सड़क पर बनेगा आरओबी
  • मितरोल से दीघोट सड़क पर भी बनेगा आरओबी
  • दिल्ली- मथूरा रोड से मरोली गांव जाने वाली सड़क पर जल्द ही आरओबी बनेगा, इसके लिए रेलवे ने मंजूरी दे दी है.
  • फरीदाबाद के गुरुदेव चौक पर बनेगा गुरुग्राम की तर्ज पर हाईवे के नीचे अंडरपास
  • हाईवे के नीचे से कई जगह अंडरपास बनाने के लिए NHAI को लिखा जाएगा पत्र
  • गुरुदेव चौक पर अंडरपास बनने से पलवल-बल्लभगढ़ तथा फरीदाबाद कई सेक्टरवासियों को होगा फायदा

    पानीपत-सफीदों-जीन्द सड़क के सुधार कार्य को मंजूरी मिली

    पानीपत-सफीदों भाग को फोरलेन बनाया जाएगा

    सफीदों-जीन्द रोड को 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा

    184.44 करोड़ रुपए से होगा इन सड़कों का सुधारीकरण

    – महम-बेरी मार्ग पर स्थित बहलबा गांव की सड़क इंटरलॉकिंग से बनेगी

    इस गांव में सड़क के लिए 62 लाख रूपए मंजूर, नवंबर तक बन जाएगी सड़क

    बहु अकबरपुर से निंदाना तक सड़क सुधारीकरण का कार्य भी हुआ मंजूर

    90 लाख रूपए की लागत से बनेगी यह सड़क, मार्च 2024 तक कार्य पूरा हो जाएगा

    एक अन्य सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री का जवाब

    आदमपुर में दिसंबर तक आरओबी का कार्य पूरा होने की उम्मीद

    अभी तक 80 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हुआ

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!