चंडीगढ़ में अब पार्कों की सफाई करेगा नगर निगम, बोर्ड लगाकर लिखे जाएंगे JE के नंबर; मिलेगी यह सब सुविधाएं

चंडीगढ़ | हरियाणा व पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में नगर निगम ने पार्कों की सफाई के लिए अब दिन भी तय कर दिए हैं. शहर में बड़े पार्कों की सफाई सप्ताह में 6 दिन की जाएगी वहीं छोटे पार्कों की 2 दिन सफाई की जाएगी. इन पार्कों से कूड़ा उठाने के लिए नगर निगम ने एक निजी कंपनी को ठेका दे दिया है. इस कंपनी के कर्मचारी पार्कों में से कूड़ा उठाने का काम करेंगे. इससे वहां पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त होगी और पार्क चमक सकेंगे.

Park

पार्कों में लगाए जाएंगे 3700 कूड़ेदान

नगर निगम की ओर से चंडीगढ़ के पार्कों में 3700 कूड़ेदान लगाए जाएंगे. इससे लोगों को कूड़ेदान में कूड़ा डालने के लिए सुविधा मिलेगी. इसके लिए पार्क में जगह- जगह डिस्प्ले बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं. पार्को में इनके अलावा और कई तरह की सुविधाएं भी की गई है जिससे लोग खुले में कूड़ा ना डालें ताकि पार्क में सफाई व्यवस्था बनी रहे और गंदगी ने फैले.

पार्क में बोर्ड पर लगाया जाएगा सुपरवाइजर का नंबर

शहर के पार्कों में बोर्ड पर सुपरवाइजर का नंबर लगा दिया जाएगा, जिसको लगाने का काम नगर निगम के कर्मचारी करेंगे. इन पर संबंधित सुपरवाइजर और जूनियर इंजीनियर का नंबर लिखा रहेगा. अगर किसी भी व्यक्ति को पार्क में सफाई संबंधित कोई समस्या होती है तो इस नंबर पर फोन कर सकता है. निगम जल्दी इस प्रक्रिया को चालू करेगा और बोर्ड लगवाना भी शुरू करेगा ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो और जल्दी सुविधा मिले.

चंडीगढ़ में स्थित है करीब 1800 पार्क

पूरे चंडीगढ़ शहर की अगर बात करें तो पूरे शहर में 1800 से ज्यादा पार्क मौजूद हैं. इनमें से 818 पार्कों का रखरखाव 91 आरडब्ल्यू द्वारा किया जाता है. इसके लिए नगर निगम RWD को 4.15 रुपए प्रति वर्ग मीटर प्रति माह के हिसाब से चुकाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!