हरियाणा में होली पर कांग्रेस पार्टी को 440 वोल्टेज का झटका, पूर्व सांसद ने ज्वाइन की BJP

चंडीगढ़ | लोकसभा चुनावों का शेड्यूल जारी होने के बाद सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में हरियाणा में भी भारतीय जनता पार्टी ने सभी 10 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. वहीं, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी की ओर से अभी तक एक भी सीट पर उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया है. सत्ता में वापसी के लिए संघर्ष कर रही कांग्रेस को होली पर्व पर हरियाणा में 440 वोल्ट का झटका लगा है.

Naveen Jindal

नवीन जिंदल ने कांग्रेस को अलविदा कहा

हरियाणा में कांग्रेस के पूर्व सांसद नवीन जिंदल ने होली पर्व पर कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया है. रविवार को नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के जनरल सेक्रेटरी विनोद तावड़े ने उनका पटका पहनाकर स्वागत किया. बीजेपी ज्वाइन करने के कुछ समय बाद पार्टी ने उन्हें कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिया है जहां से वो पहले भी सांसद रहे हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री की तारीफ की

जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के अध्यक्ष एवं इंडियन स्टील एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन जिंदल ने X पर लिखा कि मैंने कुरुक्षेत्र से बतौर सांसद 10 साल तक कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधित्व किया. मैं कांग्रेस पार्टी और उस समय के प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का धन्यवाद करता हूं. मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं.

पुराना कांग्रेसी है परिवार

नवीन जिंदल 2004 और 2009 में कांग्रेस पार्टी की ओर से कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं. 2014 में उन्हें मोदी लहर में बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार सैनी से हार का सामना करना पड़ा था. उनके पिता स्वर्गीय ओमप्रकाश जिंदल हरियाणा में कांग्रेस के विधायक और मंत्री रहे हैं. उनकी माता सावित्री जिंदल भी हिसार से कांग्रेस की विधायक और भुपेंद्र हुड्डा की अगुवाई वाली सरकार में मंत्री रही है. नवीन जिंदल ने साल 1991 में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी लेकिन कल उन्होंने 33 साल बाद पार्टी का दामन छोड़कर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली है.

रणजीत चौटाला भी कमल के साथ

2019 के विधानसभा चुनावों में रानियां विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की टिकट नहीं मिलने पर बतौर निर्दलीय विधायक बने रणजीत चौटाला ने भी कल रविवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. पूर्व की मनोहर लाल खट्टर सरकार में बिजली, उर्जा एवं जेल मंत्री रहे रणजीत चौटाला को वर्तमान नायब सैनी सरकार में फिर से इन्हीं विभागों का जिम्मा सौंपा गया है. बीजेपी ज्वाइन करते ही उन्हें भी पार्टी ने हिसार लोकसभा क्षेत्र से चुनावी रण में उतारा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!