हरियाणा में इस दिन तक होंगे नामांकन दाखिल, ये नियम तोड़े तो होगी कार्रवाई

चंडीगढ़ | हरियाणा में छठे चरण में 25 मई 2024 को लोकसभा चुनाव होने हैं. इस संबंध में अधिसूचना 29 अप्रैल को जारी की जाएगी. चुनावों को लेकर तैयारियों की बात करें तो 10 हजार 363 स्थानों पर कुल 19 हजार 812 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से गांवों में 7,963 स्थानों पर 13,588 मतदान केंद्र और शहरों में 2400 स्थानों पर 6,224 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

Eelection Result Counting

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 6 मई है. 7 मई को नामांकन की समीक्षा की जाएगी. उम्मीदवार 9 मई तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. साथ ही, नामांकन के लिए राजनीतिक दलों को दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं. नामांकन दाखिल करने के दिन सुबह 11 बजे से पहले सार्वजनिक सूचना चस्पा कर दी जाएगी.

15 कंपनियां ही पहुंची

लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने केंद्र से अर्धसैनिक बलों की 200 कंपनियां मांगी हैं. इनमें से अब तक सिर्फ 15 कंपनियां ही पहुंची हैं. पिछली बार भी हरियाणा ने 200 कंपनियां मांगी थीं, लेकिन केंद्र ने सिर्फ 95 कंपनियां ही मुहैया कराई थी.

इन बातों का रखना होगा ध्यान

आयोग के मुताबिक, प्रेस संचालकों को चुनाव प्रचार सामग्री प्रकाशित करने से पहले यह देख लेना चाहिए कि प्रचार सामग्री की भाषा और सामग्री में कोई आपत्तिजनक शब्द तो नहीं है. यदि इस संबंध में कोई शिकायत मिली तो प्रकाशक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. प्रेस संचालक को किसी भी सामग्री की छपाई का पूरा ब्योरा अपने पास रखना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!