हरियाणा में अब इस उम्र के बच्चो को मिलेगा पहली कक्षा में दाखिला, अगले सेशन से लागू होगा नया नियम

पंचकूला | हरियाणा में स्कूल शिक्षा निदेशालय ने दाखिले की नई उम्र तय कर दी है. बता दें कि अब तक साढ़े 5 साल तक के बच्चों का पहली कक्षा में एडमिशन हो जाता था लेकिन अब यह इंतजार 6 महीने और बढ़ जाएगा. साल 2024- 25 सत्र के दौरान पहली कक्षा में एडमिशन के लिए अब बच्चे की न्यूनतम आयु सीमा 6 साल निर्धारित कर दी गई है.

Homework

इसके लिए शिक्षा निदेशालय ने स्कूल प्रभारी और प्रिंसिपल से लेकर सभी डीईओ को निर्देश जारी कर कहा है कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए सरकारी व प्राइवेट स्कूलों की पहली कक्षा में एडमिशन के लिए न्यूनतम आयु सीमा साढ़े 5 साल की थी और उस दौरान बच्चों के भविष्य को देखते हुए 6 माह की छूट दी गई थी.

6 माह की विस्तारित अवधि

निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि आने वाले शैक्षणिक सत्र 2024- 25 के तहत 1 अप्रैल 2024 को जिन बच्चों की आयु 6 साल होगी, वे ही पहली कक्षा में एडमिशन के पात्र होंगे. हालांकि, बच्चों को विस्तारित अवधि में दाखिले का मौका दिया गया है. जिसके तहत, जिन बच्चों की आयु 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक 6 साल होगी, उन्हें भी एडमिशन मिल सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!