HPSC ने जारी की PGT परीक्षा की आंसर की, इस तरह डाउनलोड करें आंसर की

पंचकूला | जैसा कि आप सभी जानते हैं हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) की तरफ से पोस्ट ग्रैजुएट टीचर्स (PGT) के पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था. यह परीक्षा 9 और 10 सितंबर को आयोजित की गई थी. इस भर्ती के तहत 4473 पद भरे जाएंगे. इसी कड़ी में HPSC ने आज परीक्षा की आंसर की भी जारी कर दी है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर की चेक कर सकते हैं.

HPSC

13 सितंबर तक दर्ज करे आपत्ति

आंसर की के माध्यम से उम्मीदवारों को पता चल पाएगा कि उनके कितने उत्तर ठीक हैं. यदि किसी उम्मीदवार को किसी सवाल में कोई समस्या है तो वह इसके लिए आपत्ति भी दर्ज करवा सकता है. आयोग की तरफ से आपत्ति जताने के लिए समय दिया गया है. जिन भी उम्मीदवारों को किसी सवाल को लेकर कोई आपत्ति है वह 13 सितंबर 2023 तक अपने ऑब्जेक्शन उठा सकते हैं.

उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रहे कि वह जितने भी सवालों के लिए आपत्ति कर रहे हैं उनमें उन्हें हर प्रश्न के लिए 250 रूपये शुल्क देना होगा. यानी कि आप जितने सवालों के लिए आपत्ति करेंगे आपको हर एक सवाल के अनुसार 250 रुपए देने होंगे.

इस प्रकार डाउनलोड करें आंसर की

  • आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको हरियाणा लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाना होगा.
  • यहां होमपेज पर आपको Important Links नाम का टैब दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
  • यह करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा. इस नए पेज पर आपको पीजीटी आंसर की दिखाई देगी. आपको इस पर क्लिक करना होगा.
  • यहां क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमें आपको अपनी लॉगिन डिटेल डालनी होगी.
  • जैसे ही आप यह जानकारी दर्ज करेंगे आंसर की आपके कंप्यूटर की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी. इस प्रकार आप आंसर की चेक कर पाएंगे.
  • यदि आप चाहे तो इसे डाउनलोड कर सकते हैं या फिर इसका प्रिंट भी निकाल सकते है.
  • अगर आपको किसी प्रश्न पर आपत्ति है तो आप दिए गए समय के अंतर्गत अपनी आपत्ति भी दर्ज कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!