हरियाणा में पेट्रोल- डीजल की नई कीमतें जारी, कहीं जाने से पहले जान लें नया रेट

चंडीगढ़ | सरकारी तेल कंपनियों ने 26 दिसंबर यानि आज हरियाणा में पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी कर दी है. हर रोज की तरह आज भी तेल कंपनियों ने देशभर में पेट्रोल-डीजल का नया रेट जारी किया है. आज जारी नई कीमतें आमजन को राहत पहुंचाने वाली है क्योंकि हरियाणा में ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हरियाणा में आज एक लीटर पेट्रोल का भाव 97.24 रुपए जबकि डीजल 90.08 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.

PETROL

हरियाणा के प्रमुख शहरों में पेट्रोल- डीजल का भाव

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल 97.06 रुपए में मिल रहा है जबकि डीजल का भाव 89.92 रुपए प्रति लीटर बना हुआ है. वहीं, रोहतक में एक लीटर पेट्रोल 97.26 रुपए जबकि डीजल 90.11 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. हिसार में पेट्रोल डीजल के भाव की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 97.59 रुपए खर्च करने होंगे जबकि डीजल का भाव 90.44 रुपए प्रति लीटर बना हुआ है.

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में आज एक लीटर पेट्रोल का भाव 97.15 रुपए प्रति लीटर हो गया है जबकि डीजल का भाव 89.52 रुपए प्रति लीटर है. वहीं, अंबाला में पेट्रोल का रेट 97.48 रुपये और डीजल का रेट 90.31 है. पंचकूला में आज एक लीटर पेट्रोल 97.83 रुपए जबकि डीजल 90.67 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.

आप घर बैठे ऐसे जानें पेट्रोल-डीजल का रेट

अगर आप एचपीसीएल (HPCL) के कस्टमर है तो HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. अगर आप बीपीसीएल (BPCL) ग्राहक हैं तो पेट्रोल-डीजल प्राइस चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजें. इंडियन ऑयल (IOC) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज सकते हैं. इस तरह आपको घर बैठे पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें पता चल जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!