हरियाणा में पेट्रोल- डीजल की नई कीमतें जारी, इस जिले में सबसे महंगा बिक रहा तेल

चंडीगढ़ | हरियाणा में पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी हो गई है. राहत की बात है कि पिछले कुछ महीनों से लगातार ईंधन की कीमतें स्थिर बनी हुई है. यानि पेट्रोल- डीजल के दाम में ज्यादा उतार- चढ़ाव देखने को नहीं मिला है. हरियाणा में आज एक लीटर पेट्रोल का भाव 97.34 रूपए जबकि डीजल 90.19 रूपए प्रति लीटर बिक रहा है.

PETROL

पेट्रोल का भाव 

हरियाणा के प्रमुख शहरों में पेट्रोल के भाव की बात करें तो यह हिसार में 97.82, सोनीपत में 96.83, रोहतक में 97.23, रेवाड़ी में 96.72, फरीदाबाद में 97.49, पानीपत में 96.53, गुरुग्राम में 96.83 रूपए प्रति लीटर बना हुआ है. वहीं, सबसे ज्यादा भाव की बात करें तो यह सिरसा जिले में 98.73 रूपए प्रति लीटर बिक रहा है.

डीजल का भाव

डीजल के रेट की बात करें तो यह हिसार में 90.81, सोनीपत में 89.91, रोहतक में 90.08, रेवाड़ी में 89.47, फरीदाबाद में 90.35, पानीपत में 89.33, अंबाला में 90.36 रूपए प्रति लीटर बना हुआ है. सबसे ज्यादा डीजल का भाव सिरसा जिले में 91.61 रूपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है.

गौरतलब है कि ईंधन की कीमतें डायनामिक फ्यूल प्राइसिंग सिस्टम पर आधारित हैं और नियमित आधार पर संशोधित की जाती हैं. कई कारण हैं, जो कीमत निर्धारित करते हैं जैसे रुपये से अमेरिकी डॉलर का एक्सचेंज रेट, कच्चे तेल की लागत, वैश्विक संकेत, ईंधन की मांग आदि. जून 2017 में एक नई व्यवस्था लागू होने के बाद से ईंधन की दरों में रोजाना सुबह 6 बजे संशोधन किया जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!