दिल्ली से चंडीगढ़ और अमृतसर का सफर होगा आसान, बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारियां शुरू

चंडीगढ़ | हरियाणा के लिए एक और बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है. एक RTI से जानकारी मिली है कि दिल्ली से वाया चंडीगढ़ होते हुए अमृतसर तक बुलेट ट्रेन चलाने की योजना बनाई जा रही है. इसके लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार की जा रही है. नेशनल हाईस्पीड रेल कॉरपोरेशन ने फिलहाल दिल्ली से हिसार के बीच बुलेट ट्रेन संचालित करने की योजना से स्पष्ट इंकार कर दिया.

bullet train

आरटीआई एक्टिविस्ट सतपाल सिंह द्वारा किए गए आवेदन के जवाब में जानकारी सामने आई है कि नेशनल हाईस्पीड रेल कॉरपोरेशन ने स्वीकार किया कि दिल्ली- चंडीगढ़- अमृतसर के बीच बुलेट ट्रेन संचालित करने की तैयारी हो रही है. दिल्ली से अमृतसर के बीच इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए DPR तैयार की जा रही है.

हालांकि, अभी तक इस प्रोजेक्ट को सैक्शन नहीं मिली है लेकिन बताया जा रहा है कि जल्द ही इस दिशा में प्रोसेस शुरू होगा. साथ ही, एक और जानकारी सामने आई है कि मुंबई- अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर अब तक साढ़े 51 हजार करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च हो चुकी है और 31 अक्टूबर तक इसका लगभग 38% कार्य पूरा हुआ है.

सफर होगा आसान

दिल्ली और चंडीगढ़ के बीच बुलेट ट्रेन संचालित करने की तैयारी से निश्चित तौर पर यात्रियों को खुशी होगी. दिल्ली से चंडीगढ़ के बीच का सफर मात्र एक घंटे के आसपास सिमट कर रह जाएगा. वहीं, दिल्ली से स्वर्ण मंदिर अमृतसर तक की दूरी भी कुछ ही पलों में पूरी हो सकेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!