हरियाणा कांग्रेस पार्टी में फिर तकरार, उदयभान बोले- हाईकमान तय करेगा…

चंडीगढ़ | कांग्रेस पार्टी द्वारा हरियाणा में संगठन नहीं बनाने को लेकर हंगामा जारी है. सभी नेता चाहते हैं कि उनके समर्थकों को संगठन में जगह मिले. कई नेताओं ने अपने समर्थकों के नामों की सूची पार्टी को दी है. हालांकि, पार्टी आलाकमान यह तय नहीं कर पा रहा है कि किस नेता के समर्थकों को कितने पद दिए जाएं. इसके चलते संगठन के पदों की सूची नई दिल्ली में ही अटकी हुई है.

kumari selja

पार्टी की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि अगर संगठन नहीं बनता है तो इसकी कमियां हम सभी को देखनी होंगी क्योंकि जो लोग अपनी- अपनी पोजीशन लेकर बैठे हैं हमारी तरह औरों की तरह हमें शीर्ष नेतृत्व को सोचना होगा कि जिनके पास अधिकार थे उन्हें उनका हिस्सा क्यों नहीं मिला. जल्द संगठन बनाया जाए.

दरअसल, कुमारी शैलजा गुरुवार को चंडीगढ़ में पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं. संगठन को लेकर उन्होंने कहा शीर्ष नेतृत्व कई बार कह चुका है कि संगठन का गठन किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बाधा राज्य में ही है. हाईकमान को कैसे बताएं, जब तक वह यहीं ठीक नहीं है.

उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनकी आदत होती है कि मैं नहीं हूं तो कुछ नहीं. हर संस्था में अपनी जगह बनानी होती है, सबका प्रयास है. इसमें ये भी शामिल होना चाहिए कि अगर मैं जगह ले रहा हूं तो मुझे सभी को जगह देनी चाहिए. गौरतलब है कि डॉ. अशोक तंवर के बाद पार्टी ने कुमारी शैलजा को भी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया था लेकिन उनके कार्यकाल में भी संगठन नहीं बन सका. शैलजा के बाद पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष चौ. उदयभान को सौंपा.

उदयभान बोले- हाईकमान तय करेगा…

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौ. उदयभान का कहना है कि अब संगठन के गठन को लेकर फैसला पार्टी आलाकमान को लेना है. संगठन को लेकर नामों की सूची पार्टी आलाकमान के पास चली गई है.

संगठन में सभी को मिले जगह : किरण…

पूर्व कैबिनेट मंत्री किरण चौधरी का कहना है कि संगठन बनना चाहिए. इसके न होने से पार्टी को नुकसान होता है लेकिन गलत गठन से ज्यादा नुकसान होता है. सबके साथ गठन होना चाहिए.

जिलाध्यक्ष- ब्लॉक अध्यक्ष की सूची का इंतजार…

कांग्रेस पार्टी में 2014 से कोई संगठन नहीं है. पार्टी जिलाध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष की सूची जारी करने के लिए संघर्ष कर रही है लेकिन अभी तक नामों की घोषणा नहीं हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!