इजरायल में नौकरी के लिए हरियाणा में भर्ती अभियान शुरू, 15 सदस्यों की टीम पहुंची भारत

चंडीगढ़ | इजराइल में नौकरी के लिए हरियाणा (Haryana) में भर्ती शुरू हो चुकी है. इस भर्ती के लिए इजरायल से 15 सदस्यीय टीम भारत आई है. हरियाणा में 16 से 20 जनवरी तक भर्ती अभियान की शुरुआत की गई है. इस भर्ती में सिलेक्ट होने वाले स्थानीय युवाओं को इज़रायल सरकार हेल्थ इंश्योरेंस के साथ फूड, आवास और हर महीने 16,515 रुपए बोनस के साथ 1.37 लाख रुपए वेतन के रूप में दिए जाएंगे.

Exam Jobs

7 देशों से आई भारतीय युवकों के लिए मांग

आपको बता दें कि इजराइल ने फिलिस्तीनियों के वर्क परमिट को कैंसिल कर दिया है और उद्योगों में खाली पदों को भरने के लिए भारतीय श्रमिकों को खोज रहे हैं. हरियाणा की तरह उत्तर प्रदेश (UP) में 23 से 31 जनवरी तक भर्ती अभियान चलेगा. हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) की तरफ से अब  युवकों को विदेश में नौकरी करने का मौका मिल रहा है. विभिन्न 7 देशों में 13,294 पदों के लिए भारत के युवाओं की मांग की गई है. इसके लिए पद, योग्यता और सैलरी सार्वजनिक हो चुकी है ताकि विदेश जाने के इच्छुक युवा अपना रजिस्ट्रेशन करवा पाए.

HKRN इच्छुक युवाओं को खुद भेजेगा विदेश

इच्छुक युवाओं को HKRN खुद ही विदेश भेजने की तैयारी में है. फिलहाल इसके लिए विदेश सहयोग विभाग हरियाणा और केंद्र की एजेंसी मिल कर काम करेंगे. साथ ही, HKRN लाइसेंस लेने की प्रक्रिया में लगा हुआ है. इजरायल में 10,000 कंस्ट्रक्शन वर्कर्स की डिमांड की गई है. फ्रेमवर्क, शटरिंग, कारपेंटर, प्लास्टरिंग, सेरामिक टाइल, यरन बेडिंग करने वालों की यहाँ आवश्यकता है. इसके लिए 1,37,000 प्रति महीना वेतन मिलेगा.

हरियाणा पुलिस ठगों पर कस रही शिकंजा

इन पदों के लिए आवेदक दसवीं पास हो तथा उन्हें  तीन साल का अनुभव हो ओर उनकी उम्र 25 से 45 साल होनी चाहिए. नौकरी करने वालों कों ओवरटाइम भी मिलेगा. हरियाणा से नौकरी की खोज में विदेश जाने वाले युवा फिलहाल अवैध तौर पर विदेश जा रहे हैं, जिससे उन्हें भेजने वाले ठग रहे हैं. हरियाणा पुलिस ऐसे ठगों पर शिकंजा भी कस रही है, मगर अब हरियाणा के युवाओं को ठगे जाने की संभावना कम हो सकती है. इन सबको को देखते हुए निगम ने खुद ही विदेश भेजने के लिए आवश्यक लाइसेंस लेने की प्रक्रिया कों शुरू कर दिया है, जैसे ही यह लाइसेंस मिलेगा, निगम की तरफ से इच्छुक युवाओं कों भेजा जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!