Tata मोटर्स ने लॉन्च की मोस्ट अवेटेड इलेक्ट्रिक SUV पंच, जाने क्या रहेगी शुरुआती कीमत

ऑटोमोबाइल डेस्क | अगर आप भी इन दिनों नई गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. बता दें कि Tata मोटर्स हमेशा से ही अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन SUV लॉन्च करती रहती है. इसी दिशा में अब कंपनी की तरफ से फाइनली एक वर्चुअल इवेंट के दौरान अपनी मोस्ट अवेटेड SUV पंच EV लॉन्च कर दी गई है. कंपनी की तरफ से इस गाड़ी को 10.99 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है.

tata panch

जानकारी देते हुए बताया गया कि सिंगल चार्ज होने पर इसकी सर्टिफाइड रेंज 421 किलोमीटर होने वाली है.

दो बैटरी ऑप्शन मे किया गया लॉन्च

कंपनी की तरफ से इसे दो बैट्ररी पैक ऑप्शन के साथ लांच किया गया है, पहले 25 किलो वॉट और दूसरा 35 किलो वॉट शामिल है. 25KWH बैटरी पैक की रेंज 315 किलोमीटर के आसपास होने वाली है. कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो में नेकसॉन के नीचे और टियागो EV के ऊपर इस नई एसयूवी को रखा है. टाटा पंच EV के डिजाइन की बात की जाए तो आपको इसमें कई एलिमेंट नेक्सॉन ईवी मिलते जुलते दिखाई देने वाले हैं. जैसे इसमें नेक्शन फेसलिफ्ट की तरह ही एलइडी लाइट बार भी दी गई है.

इन फीचर्स मे किया गया बदलाव

दूसरी तरफ एक्सीटरियर फीचर्स में बदलाव किया गया है. फ्रंट बंपर में इंटीग्रेटेड स्प्लिट LED हेडलाइट्स, वर्टिकल स्ट्रेक्स के साथ एक री- डिजाइन किया गया लोअर बंपर और एक सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट शामिल है. पीछे की तरफ आपको पंच EV में अपनी ICE मॉडल की तरह टेललाइट लेख डिजाइन देखने को मिलता है, जिसमें Y- आकार की ब्रेक लाइट, रूफ पर लगे स्पॉइलर और एक बम्पर डिजाइन शामिल है. साइड प्रोफाइल में अब 16- इंच के डायमंड- कट एलॉय व्हील और सभी व्हील पर डिस्क ब्रेक शामिल हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!