भारतमाला परियोजना के तहत उचाना में बनेगा उत्तरी बाईपास, हिसार और जींद बाईपास को भी मिली मंजूरी

महेंद्रगढ़ | हरियाणा में सड़क निर्माण और विस्तार की कई बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी मिली है. इसकी जानकारी डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने खुद ट्वीट कर दी है. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि सुबह मैं दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिला और परियोजनाओं की मंजूरी की जानकारी दी गई.

dushant chautala

इन परियोजनाओं की दी मंजूरी

महेंद्रगढ के बाघोत के पास 152डी पर एंट्री और एग्जिट प्वाइंट बनाया जाएगा. इसे लेकर चालीस गांवों के लोग कई महीनों से धरने पर हैं. पिछले दिनों डिप्टी सीएम खुद रात में धरने पर गये थे और आश्वासन दिया था.

  • गुरुग्राम- फर्रुखनगर- झज्जर- चरखी दादरी- लोहारू को अपग्रेड करने के लिए सर्वे कराया जाएगा.
  • नेल्सन मंडेला मार्ग दिल्ली को एमजी रोड और गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड से जोड़ने की संभावना तलाशी जाएगी.
  • भारतमाला परियोजना के तहत उचाना में उत्तरी बाईपास बनाया जाएगा. इस प्रोजेक्ट के तहत हिसार और जींद के बाईपास को मंजूरी दी गई.
  • पंचकूला- यमुनानगर नेशनल हाईवे पर सेक्टर 26- 27 डिवाइडिंग रोड पर अंडरपास बनाया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!