हरियाणा में 1 जुलाई से खुलेंगे स्कूल, होमवर्क नहीं करने वाले छात्रों की आएगी शामत

चंडीगढ़ | हरियाणा में ग्रीष्मकालीन अवकाश अब जल्द ही खत्म होने वाला है. छुट्टियां कब बीत गई बच्चों को पता ही नहीं चला. 30 जून के बाद 1 जुलाई से स्कूल नियमित रूप से खुलेंगे. इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है. साथ ही निर्देश दिया गया है कि जो भी कमी है, उसे पूरा किया जाये. एक अन्य आदेश में ग्रीष्मावकाश के दौरान प्रशिक्षण में शामिल शिक्षकों को 3 सीएल देने का निर्देश दिया गया है.

SCHOOL STUDENT

3 सीएल 15 अगस्त तक ही मिलेगी

आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी पत्र में यह भी कहा गया है कि गर्मी की छुट्टियों के दौरान शिक्षकों के लिए कई प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. निदेशालय के मुताबिक इन प्रोफेसरों, शिक्षकों, केआरपी को 3 दिन का प्रतिपूरक अवकाश दिया जाना चाहिए. आदेश में यह भी कहा गया है कि यह अवकाश केवल 15 अगस्त तक ही वैध रहेगा, उसके बाद इसे समाप्त कर दिया जाएगा.

होम वर्क की भी होगी जांच

गौरतलब है कि स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से गर्मी की छुट्टियों के दौरान शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों को भी होमवर्क दिया गया था. शिक्षा विभाग की ओर से उन्हें हर सप्ताह काम दिया जाता था. साथ ही छात्रों को होमवर्क देने के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी. विद्यार्थियों को हर सप्ताह 2 विषयों का होमवर्क देना आवश्यक कर दिया गया था. इस संबंध में हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया गया है. अक्सर बच्चे होमवर्क नहीं करते हैं जिस कारण शिक्षा विभाग ने इस बार कड़े आदेश जारी किए हैं.

दूसरी तरफ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों को विद्यार्थियों के जन्मदिन पर स्कूल परिसर में त्रिवेणी (नीम, बरगद, पीपल) लगाने के निर्देश दिये गये हैं. यदि विद्यालय परिसर में पहले से ही त्रिवेणी लगी हुई है तो उसे भी लगवाने की व्यवस्था की जाए. इसके साथ ही बच्चों को पर्यावरण के प्रति भी जागरूक करना चाहिए. इस संबंध में जिलावार रिपोर्ट 31 जुलाई तक भेजने का निर्देश दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!