जून से 3 महीने तक चलेंगी हरियाणा ग्रुप सी की स्क्रीनिंग परीक्षाएं, इस दिन से होगी परीक्षाएं आयोजित

चंडीगढ़ | लंबे वक्त से हरियाणा के युवा ग्रुप सी के लगभग 32,000 पदों के स्क्रीनिंग टेस्ट के इंतजार में है. हरियाणा में ग्रुप सी के स्क्रीनिंग टेस्ट की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. जैसे की खबरें आ रही थी कि सभी ग्रुपों की परीक्षाएं 21 जून से शुरू होगी और जुलाई – अगस्त तक चलेंगी. इन परीक्षाओं से संबंधित एक बड़ी अपडेट सामने आ रही. सभी उम्मीदवार ग्रुप सी की परीक्षा के इंतजार में है. ग्रुप सी के लिए होने वाले स्क्रीनिंग टेस्ट में 4 गुना शीर्ष उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा.

21 जून से शुरू होगी परीक्षा

अभी तक परीक्षा के बारे में अधिकारिक नोटिस नहीं आया है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही परीक्षाएं शुरू होने वाली है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से ग्रुप सी के लिए लगभग 64 ग्रुप बनाए गए हैं. इन ग्रुपों में से 60 ग्रुपों की परीक्षाएं पंचकूला में ही होंगी. इन सभी ग्रुपों का स्क्रीनिंग टेस्ट पंचकूला में कराने के लिए तैयारियां की जा रही है बाकी अन्य चार ग्रुप की परीक्षाएं कुरुक्षेत्र व करनाल में भी हो सकती है.

एक ही सेंटर पर होगी इन पदों की परीक्षा

HSSC के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि कई तकनीकी पद जैसे एमपीएचडब्लयू, डेंटल, स्टाफ नर्स, लैब अटेंडेंट ये सभी पद ऐसे है कि इन सभी की परीक्षा एक ही सेंटर पर हो सकती है. कहा जा रहा है कि 13 ग्रुप ऐसे है जिनमें 4 गुना से भी कम उम्मीदवार है ऐसे में इन सभी उम्मीदवारों को परीक्षा देने का मौका मिल सकता है. इन सभी 13 ग्रुपों की परीक्षा ही सबसे पहले हो सकती हैं.

ग्रुप डी के लिए भी कर सकते हैं आवेदन

आयोग की तरफ से एक ग्रुप डी के लिए आवेदन करने के लिए पोर्टल को भी फिर से खोला गया है. जो भी युवा इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह 26 जून तक अपने आवेदन भेज सकते हैं. ग्रुप सी की परीक्षा आयोजित होने के बाद आयोग की तरफ से ग्रुप डी के सीईटी का आयोजन किया जाएगा. ग्रुप डी के लिए कोई भी स्क्रीनिंग टेस्ट नहीं होगा बल्कि सीईटी स्कोर के आधार पर ही बनाई गई मेरिट से युवाओं को नियुक्ति मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!