सिद्धू मूसेवाला के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, मां चरण कौर अगले महीने देगी बच्चे को जन्म

चंडीगढ़ | अपनी दमदार आवाज की बदौलत बहुत ही कम समय में लोगों के दिलों पर राज करने वाले दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के प्रशंसकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. उनकी माता अगले महीने बच्चे को जन्म देगी और इसके लिए उन्होंने इन IVF तकनीक का सहारा लिया है. बता दें कि सिद्धू मूसेवाला अपने माता- पिता की इकलौती संतान थे, जिन्हें 29 मई 2022 को हमलवारों ने उन्हें गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया था.

Sidhu Moose Wala

58 साल की उम्र में दोबारा मां बनेंगी चरण कौर

सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद माता चरण कौर और पिता बलकौर सिंह अकेले हो गए थे. इसके बाद, उन्होंने दूसरे बच्चे को जन्म देने का फैसला लिया है. सूत्रों के मुताबिक, चरण कौर को मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया है और पिछले करीब 4 महीने से वह अपने घर से बाहर भी नहीं निकली है. मूसेवाला के ताऊ चमकौर सिंह ने इसकी पुष्टि की है.

लाखों की संख्या में फैन फॉलोइंग

2022 के विधानसभा चुनावों में मानसा से कांग्रेस पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले सिद्धू मूसेवाला की फैन फॉलोइंग YouTube पर मिलियन में पहुंच चुकी है. उनकी मौत के समय यह आंकड़ा करीब 11 मिलियन था लेकिन अब बढ़कर 23.4 मिलियन हो चुका है. वहीं, Instagram पर उनके 14.4 मिलियन फॉलोअर्स है. उनके हर गाने पर लोग जमकर प्यार लुटाते थे और उनकी मौत के बाद भी ये सिलसिला लगातार जारी है.

क्या है IVF तकनीक?

एग और स्पर्म से मां के गर्भ की जगह लैबोरेटरी में भ्रूण तैयार करने की प्रोसेस इन विट्रो फर्टिलाइजेशन यानी IVF कहलाती है. इस तरह से तैयार भ्रूण को फाइन प्लास्टिक ट्यूब के जरिए महिला के गर्भाशय में प्रतिरोपित किया जाता है. इसके बाद, बच्चा मां के गर्भ में ही पलता है.

शुरुआती प्रोसेस पूरा होने में लगभग 2 से 3 हफ्ते का समय लगता है. इस तकनीक के कारण गर्भधारण करना सरल और आसान हो जाता है. जो दंपती बेबी प्रोड्यूस करने में असमर्थ हैं, उनका इसके जरिए ट्रीटमेंट किया जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!