सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में 50 जगहों पर छापे, हरियाणा, दिल्ली और पंजाब पहुची NIA की टीम

चंडीगढ़ | राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर 50 जगहों पर छापेमारी की. एनआईए की टीमें दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा और पंजाब में कई जगहों पर पहुंचीं. यहां बदमाशों की तलाश की जा रही है. एनआईए के पास इनपुट हैं कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या आतंकी समूहों से जुड़ी हुई है.

Sidhu Moose Wala

एनआईए ने इस मामले में नीरज बवाना, लॉरेंस बिश्नोई और ताजपुरिया गिरोह से जुड़े लोगों की सूची तैयार की है. एजेंसी का कहना है कि कुछ गैंगस्टर जेलों से भी काम कर रहे हैं. बता दें कि पंजाब में गैंगस्टरों के 25 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. इनमें फाजिल्का के दुतरनवाली गांव स्थित गैंगस्टर लॉरेंस के घर, मुक्तसर में गोल्डी बराड़ के घर छापेमारी चल रही है. कोटकपूरा में गैंगस्टर विनय देवड़ा के घर, एक फैक्ट्री और अमृतसर में गैंगस्टर शुभम के घर पर छापेमारी की गई है. लुधियाना में गैंगस्टर रवि राजगढ़ के घर पर छापा मारा गया है.

सभी गैंगस्टरों पर आतंकियों से संबंध होने का शक

केंद्रीय गृह मंत्रालय को संदेह है कि इन सभी गैंगस्टरों के आतंकवादियों से संबंध हैं. पाकिस्तान से सीमा पार से उन्हें हथियार मुहैया कराए जा रहे हैं. मुसेवाला की हत्या में पाकिस्तान के हथियार भी शामिल हैं. इसके अलावा यह भी आशंका है कि आतंकियों के इशारे पर वे देश का माहौल बिगाड़ सकते हैं और भारत में टारगेट किलिंग कर सकते हैं. सरकार ने इन संगठनों को आतंकियों की सूची में डाल दिया है.

मूसेवाला की मई में हुई थी हत्या, 24 हत्यारों के खिलाफ चार्जशीट

पहली एफआईआर में लॉरेंस गैंग के गैंगस्टरों का नाम था. जिसमें गैंग प्रमुख लॉरेंस, कनाडा बैठा गैंगस्टर गोल्डी बराड़, बिक्रम बराड़, काला जत्थेठी, जसदीप सिंह उर्फ ​​जग्गू भगवानपुरिया, सचिन थापन, लॉरेंस का भाई अनमोल और लखबीर सिंह लांडा शामिल हैं. ये गैंग जेल के अलावा कनाडा, दुबई और पाकिस्तान से भी ऑपरेशन चला रहा है.

मुसेवाला की 29 मई को मानसा के जवाहरके गांव में हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने 24 हत्यारों के खिलाफ मानसा कोर्ट में चार्जशीट पेश की है. इसमें मुठभेड़ में मारे गए निशानेबाज मन्नू और रूपा का भी ब्योरा है. इसमें अब विदेश में बैठे गैंगस्टरों में गोल्डी बरार और लिपिन नेहरा शामिल हैं. वहीं, इस चार्जशीट में 166 गवाह बनाए गए हैं. मुंडी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस जल्द ही पूरक चालान पेश करेगी.

अब तक कितनी गिरफ्तारियां और कितने मुठभेड़

मूसेवाला की हत्या में मुख्य रूप से 6 निशानेबाज शामिल थे, जो कोरोला और बोलेरो मॉड्यूल में आए थे. इनमें से बोलेरो मॉड्यूल लीडर शूटर प्रियवर्त फौजी, अंकित सेरसा, कशिश उर्फ ​​कुलदीप के बाद पुलिस ने दीपक मुंडी को भी पकड़ लिया. उधर, अमृतसर के अटारी के पास भकना गांव में हुई मुठभेड़ में कोरोला मॉड्यूल के शूटर जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू को पंजाब पुलिस ने मार गिराया.

10 किमी दूर 4 शूटर 1 घंटे तक खेतों में छिपे रहे

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ा खुलासा किया है. मूसेवाला के चारों हत्यारे हत्या की जगह से 10 किमी दूर एक घंटे तक खेत में छिपे रहे. अगर पुलिस तत्काल कार्रवाई करती तो हत्यारे को उसी दिन पकड़ लिया जाता.

गैंगस्टर लॉरेंस की जान को खतरा, बांबिहा गैंग ने दी धमकी

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस की जान खतरे में है. लॉरेंस पर बंबिहा गैंग के हमले की खुफिया जानकारी पुलिस को मिली थी. जिसके बाद उनकी सुरक्षा को लेकर पूरी सख्ती बरती जा रही है.

दुबई भागने वाला था मुसेवाला का हत्यारा

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या करने वाले छठे शूटर दीपक मुंडी और उसके दो साथियों को शनिवार को दार्जिलिंग के खारी बावड़ी के बीओपी पानी की टंकी से गिरफ्तार किया गया. मुंडी अपने दो साथियों कपिल पंडित और राजेंद्र जोकर के साथ नेपाल सीमा पार करने की तैयारी कर रहा था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!