हरियाणा में सरकारी स्कूलों के बच्चे करेंगे नासा- इसरो की सैर, 1000 छात्रों को मिलेगा मौका

चंडीगढ़ । प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र भी अब नासा और इसरो में भ्रमण के लिए जाएंगे. इसे लेकर सरकार ने ओलंपियाड कराने की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं की मदद भी ली जा रही है. सरकार के इस फैसले से अक्टूबर में होने वाले ओलंपियाड में सरकारी स्कूल के बच्चों को भी आगे आने का अवसर प्राप्त होगा. ओलंपियाड विजेता छात्रों को छात्रवृत्ति के रूप में पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

nasa

बता दें कि सीएम मनोहर लाल ने बजट पेश करते समय कहा था कि अध्ययन का उच्च स्तर प्राप्त करने और प्रतिस्पर्धा में सुधार के लिए सरकार का 8वीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए विषयवार ओलंपियाड करने का प्रस्ताव है. भौतिकी और गणित में उच्च स्थान हासिल करने वाले छात्रों को राष्ट्रीय वैमानिकी एवं अंतरिक्ष प्रशासन (नासा) और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) जैसे प्रख्यात विज्ञान संस्थानों में एक्सपोजर विजिट पर भेजा जाएगा.

सरकारी स्कूलों के छात्रों की नही हो पाती थी भागीदारी

बता दें कि राष्ट्र में बहुत सारी संस्थाएं ओलंपियाड का आयोजन करवाती है लेकिन उसमें महंगी फीस जमा करवाकर प्राइवेट स्कूलों के छात्र ही भाग लेते हैं. फीस के अभाव में सरकारी स्कूलों के छात्र भाग नहीं ले पाते थे और ओलंपियाड में सभी पॉजिशन प्राइवेट स्कूलों के छात्र ही हासिल करते हैं.

इससे जहां सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र हतोत्साहित होते थे तो साथ ही यह संदेश भी जाता था कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र में इस स्तर की काबिलियत नहीं है, जबकि उनकी भागीदारी ही नहीं हो पाती थी. इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकारी स्कूलों के लिए ओलंपियाड का गठन किया जा रहा है. जहां छात्रों को पहले तैयारी करवाई जाएगी और अभ्यास के चरण भी होंगे, ताकि पहली बार भागीदारी करने को लेकर छात्रों के मन में किसी प्रकार का संकोच न रहे.

1000 विद्यार्थी भ्रमण के लिए भेजे जाएंगे इसरो

भौतिक विज्ञान और गणित विषय में राज्य में उच्चतम रैंक पर आने वाले 22 छात्रों को नासा की यात्रा करने के लिए USA भेजा जाएगा. साइंस के 1000 छात्रों को इसरो संस्थान में भ्रमण के लिए भेजा जाएगा. अन्य विषयों के राज्य स्तरीय विजेताओं को 5 लाख, 3 लाख और 2 लाख रुपए की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!