हरियाणा के गब्बर मंत्री से भिड़ने वाली दबंग IPS संगीता कालिया, बड़ी रोचक है अफसर बनने की कहानी

चंडीगढ़ | हरियाणा में तैनात IPS ऑफिसर संगीता कालिया को उन तेजतर्रार अधिकारियों में जाना जाता है, जिन्होंने एसपी की पोस्ट पर रहते हुए प्रदेश के गब्बर कहलाने वाले बीजेपी के एक मंत्री से पंगा ले लिया था और इसकी उन्हें सजा भी भुगतनी पड़ी थी. मौजूदा वक्त में रेलवे में एसपी के पद पर कार्यरत संगीता की 27 नवंबर 2015 को फतेहाबाद में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से बहस हो गई थी. विज यहां कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करने पहुंचे थे.

sangita kalaiya sp

इस बैठक में एक शिकायत की सुनवाई के दौरान विज ने संगीता कालिया को गेटआउट कह दिया था लेकिन एसपी कालिया बैठक से बाहर नहीं गई और विज को खुद ही बैठक छोड़कर जाना पड़ा. स्वास्थ्य मंत्री से पंगा लेना उन्हें भारी पड़ा और उनका ट्रांसफर कर दिया गया था.

क्या था पूरा मामला

फतेहाबाद में कष्ट निवारण समिति की इस बैठक में नशे की बिक्री से संबंधित एक शिकायत पर विज ने संगीता कालिया से जवाब मांगा. एसपी ने जवाब देते हुए कहा कि हमनें नशा तस्करों पर एक साल में ढाई हजार केस दर्ज किए हैं. पुलिस किसी को गोली तो मार नहीं सकती है. बस इसी बात पर गब्बर का पारा हाई हो गया और दोनों के बीच जबरदस्त कहासुनी हो गई. जिसके बाद, बैठक बीच में ही रोकनी पड़ी.

उड़ान सीरियल से ली प्रेरणा

संगीता कालिया ने बताया कि उड़ान सीरियल देखकर वो पुलिस में भर्ती होने के लिए प्रेरित हुई. उनके पिता भी फतेहाबाद पुलिस में पेंटर की नौकरी से रिटायर हुए हैं. उनके पति विवेक कालिया भी हरियाणा में HCS हैं. उन्होंने बताया कि 2005 में पहली बार UPSC परीक्षा दी लेकिन 2009 में तीसरे प्रयास में परीक्षा पास करके में सफलता हासिल हुई. एसपी कालिया वो चेहरा है जिन्होंने छह नौकरियों को ठुकरा कर पुलिस विभाग ज्वाइंन की है.

एसपी कालिया ने बताया कि बचपन से ही पुलिस वर्दी पहनने का शौक था और इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. उन्होंने बताया कि वर्दी पहनते समय सौगंध खाई थी कि इसकी आन- बान पर कोई दाग नहीं लगने दूंगा और इस सौगंध को अब तक निभाती आ रही हूं. मैंने न तो कभी झूठ का सहारा लिया और न ही लूंगी. उनके पिता जिस साल पुलिस महकमे से रिटायर हुए थे उसी साल उन्होंने हरियाणा पुलिस में IPS के पद पर ज्वाइन किया था.

फतेहाबाद में महिला थाना की बिल्डिंग बनवाने का श्रेय भी एसपी संगीता कालिया को ही जाता है. इसके अलावा, कई ब्लाइंड मर्डर केस भी उनके नेतृत्व में फतेहाबाद पुलिस ने सुलझाएं हैं. विज से बहस के बाद फतेहाबाद से उनका ट्रांसफर रेवाड़ी जिले में हो गया था. अब वह रेलवे में एसपी के तौर पर कार्यरत हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!