इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा दे रही सरकार, हर 3 किलोमीटर पर बनेगा चार्जिंग स्टेशन

नई दिल्ली | पेट्रोल और डीजल की कीमतों में काफी उतार- चढ़ाव देखने को मिलता है. इसी वजह से लोग अब सीएनजी और इलेक्ट्रिक व्हीकल को ज्यादा पसंद करने लगे हैं. इसी दिशा में अब देश के 100 से अधिक प्रमुख शहरों में हर 3 किलोमीटर पर और हाईवे पर हर 25 किलोमीटर पर इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा. सरकार की तरफ से भी इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा दिया जा रहा है.

charging point

भारी उद्योग मंत्रालय द्वारा EV के प्रोत्साहन के लिए चलाई जा रही स्वास्थ्य एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ़ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के तहत पेट्रोलियम कंपनियों को चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए 800 करोड रुपए का आवंटन किया है.

100 शहरों मे बनाए जाएंगे 7000 से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन

पेट्रोल कंपनियों इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम अपने- अपने पेट्रोल पम्पो पर 7432 चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. अगले साल मार्च तक इन चार्जिंग स्टेशनों का काम भी पूरा हो जाएगा. मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, अभी देश भर में 6,886 चार्जिंग स्टेशन है. अगले साल मार्च तक इनकी संख्या बढ़कर 14,000 से ज्यादा हो जाएगी. चार्जिंग स्टेशन पर चार्ज करने की दर राज्य विद्युत नियामक आयोग और संबंधित बिजली वितरण कंपनियां तय करेगी.

उद्योग मंत्री महेंद्रनाथ पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि पेट्रोल पंप पर लगने वाले 7432 चार्जिंग स्टेशनों में से 3370 फास्ट चार्जिंग वाले स्टेशन होंगे. देश की सभी स्मार्ट सिटी और 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में हर 3 किलोमीटर पर लगाया जाएगा. इस प्रकार के शहरों की संख्या 100 से 125 है. बता दें कि चालू वित्त वर्ष 2022- 23 मे इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रोत्साहन के लिए फेम- 2 स्कीम के तहत, 2400 करोड रुपए और आगामी वित्त वर्ष 2023- 24 में फेम- टू स्कीम के तहत, 2800 करोड़ रुपए खर्च करने की योजना है.

बढ़ रही इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री

देश में अब धीरे- धीरे इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री भी बढ़ रही है. वहीं, कंपनियों की तरफ से भी इन कारों को बजट प्राइज में बनाया जा रहा है. पहले इलेक्ट्रिक कारों की कीमत काफी ज्यादा होती थी, जिस वजह से आम आदमी इन्हें खरीदने के बारे में सोच भी नहीं पाता था. अब कंपनियों की तरफ से भी इलेक्ट्रिक कारों को कम प्राइस में लांच किया जा रहा है तो आने वाले समय में इलेक्ट्रिक कार बजट में आनी शुरू हो जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!