हरियाणा में 1 अप्रैल से सफर करना होगा महंगा, जानें क्या होगी नई टोल दरें

हिसार | हरियाणा में वाहन चालकों के लिए कोई ज्यादा अच्छी खबर नहीं है. 1 अप्रैल से सूबे की सड़कों पर सफर करना महंगा होने जा रहा है. नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने बताया है कि 1 अप्रैल से टोल टैक्स की दरों में वृद्धि हो रही है जिसके चलते वाहन चालकों को अपनी जेब और अधिक ढीली करनी पड़ेगी.

TOLL

सोनीपत का झरोठी टोल

NHAI के टोल अधिकारी ने बताया कि प्रति वर्ष टोल की समीक्षा के बाद 1 अप्रैल से नए रेट लागू किए जाते हैं. सोनीपत के झरोठी टोल पर पहले जहां कार, जीप और हल्के वाहन का 75 रूपए टोल टैक्स लगता था, वो अब बढ़कर 80 रूपए हो गया है, जबकि मासिक पास के लिए 2635 रूपए का भुगतान करना होगा. वहीं, बस व ट्रक को टोल टैक्स के रूप में 260 रूपए की जगह 270 रूपए देने होंगे, जबकि मासिक पास 8920 रूपए में बनेगा.

रोहतक का मकड़ौली टोल

रोहतक के मकड़ौली टोल प्लाजा पर कार चालकों को 1 अप्रैल से 80 की बजाय 85 रूपए चुकाने होंगे. जबकि मासिक पास की सुविधा 2815 रूपए में मिलेगी. वहीं, बस और ट्रक चालकों को एकतरफा सफर के लिए 280 की जगह 285 रूपए देने होंगे जबकि मासिक पास 9525 रूपए में बनेगा.

वहीं, हिसार जिले में 5 टोल प्लाजा स्थित है. NHAI के टोल अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार संचालन खर्च का आंकलन किया जाता है. जिसके आधार पर हर साल टोल रेट की समीक्षा कर 1 अप्रैल से नए रेट लागू किए जाते हैं. उन्होंने बताया कि 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले लोगों को मासिक पास की सुविधा मिलती है लेकिन रेट बढ़ोतरी के बाद अब उन्हें 1 अप्रैल से 330 रूपए की जगह 340 रूपए चुकाने होंगे.

रामायण टोल प्लाजा

वाहन पुराना रेट नया रेट
कार 90 95
हल्के व्यावसायिक वाहन 150 150
ट्रक व बस 310 315
तीन एक्सल व्यावसायिक वाहन 335 345
4 से 6 एक्सल एचएसीएम, ईएमई व एमएवी 485 495
ओवरसाइज्ड 590 605

बाडो पट्टी टोल

वाहन पुराना रेट नया रेट
कार 120 120
हल्के व्यावसायिक वाहन 190 195
ट्रक व बस 400 410
तीन एक्सल व्यावसायिक वाहन 440 450
4 से 6 एक्सल एचएसीएम, ईएमई व एमएवी 630 645
ओवरसाइज्ड 765 785

चौधरीवास टोल प्लाजा

वाहन पुराना रेट नया रेट
कार 70 70
हल्के व्यावसायिक वाहन 110 115
ट्रक व बस 235 240
तीन एक्सल व्यावसायिक वाहन 255 260
4 से 6 एक्सल एचएसीएम, ईएमई व एमएवी 365 375
ओवरसाइज्ड 445 455

लांधड़ी टोल प्लाजा

वाहन पुराना रेट नया रेट
कार 90 95
हल्के व्यावसायिक वाहन 150 150
ट्रक व बस 310 320
तीन एक्सल व्यावसायिक वाहन 340 350
4 से 6 एक्सल एचएसीएम, ईएमई व एमएवी 490 500
ओवरसाइज्ड 595 610

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!