हरियाणा में घर बैठे वोटर कार्ड बनने का आखिरी मौका, बस करना होगा ये काम

चंडीगढ़ | अगर आप घर बैठे वोटर कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है. ऐसा इसलिए क्योंकि हरियाणा में चुनाव आयोग घर बैठे वोटर बनने का आखिरी मौका दे रहा है. यदि राज्य का कोई भी 18 वर्षीय लड़का या लड़की अपना वोट बनवाना चाहते हैं, तो ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. इस बात पर ध्यान देना बहुत जरूरी है कि यह सुविधा केवल लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने तक ही उपलब्ध है.

Voter Id

बता दें कि राज्य में नामांकन प्रक्रिया 29 अप्रैल से शुरू होगी और 6 मई तक चलेगी. इसके अलावा, आयोग की ओर से 6 ऐसे ऐप भी लॉन्च किए गए हैं, जिनका लोग घर बैठे लाभ उठा सकते हैं. आप votes.eic.in पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के 15 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, इस दिन होगी बरसात; पढ़ें आज की ताजा Weather Report

उम्मीदवार घर बैठे कर सकेंगे नामांकन दाखिल

चुनाव आयोग ने ऑनलाइन नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए कैंडिडेट नॉमिनेशन नाम से एक ऐप भी बनाया है. कोई भी उम्मीदवार अपना आवेदन ऑनलाइन पंजीकृत करने के लिए इस ऐप का उपयोग कर सकता है. यह ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से आपकी सुरक्षा राशि जमा करने का विकल्प प्रदान करता है. एक बार आवेदन जमा हो जाने के बाद उम्मीदवार सुविधा ऐप का उपयोग करके अपने आवेदन की आगे की कार्रवाई को ट्रैक कर सकते हैं.

दिव्यांग लोगों के लिए है ये ऐप

दिव्यांगों की सुविधा के लिए आयोग ने PWD ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप का उपयोग करके दिव्यांग अपना नाम, वोटर आईडी कार्ड आदि चेक कर सकते हैं. इन सभी ऐप्स के बारे में विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में अगले 3 दिन बढ़ेगी सर्दी, आज रात से लुढ़केगा पारा; जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

सी- विजिल नाम से एक नया ऐप लॉन्च

चुनाव आयोग ने सी- विजिल नाम से एक नया ऐप लॉन्च किया है. इस मोबाइल एप को डाउनलोड कर कोई भी नागरिक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की फोटो या वीडियो बनाकर अपनी शिकायत भेज सकता है, जिसका समाधान निर्वाचन कार्यालय द्वारा 100 मिनट के अंदर किया जाएगा.

उम्मीदवारों की सुविधा के लिए ऐप लांच

सूचना प्रौद्योगिकी के युग में, ECI ने मतदाताओं, राजनीतिक दलों और आम चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए कई मोबाइल ऐप लॉन्च किए हैं. इनका उपयोग कर कोई भी व्यक्ति चुनाव प्रक्रिया से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है.

यह भी पढ़े -  IAS अशोक खेमका को रिटायरमेंट से पहले हरियाणा सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी, सौंपा ये पदभार

एनकोर में होगी उम्मीदवारों की पूरी जानकारी

आयोग ने रिटर्निंग ऑफिसर्स के लिए एनकोर नाम से एक सॉफ्टवेयर तैयार किया है. इसमें अभ्यर्थियों का जरूरी डाटा फीड किया गया है. आयोग ने उम्मीदवारों की संपत्ति का विवरण देखने के लिए एक शपथ पत्र पोर्टल बनाया है. इस ऐप पर उम्मीदवार की चल- अचल संपत्ति, शपथ पत्र ऑनलाइन देखा जा सकता है. इसी प्रकार बूथ एप के माध्यम से मतदाताओं की डिजिटल पहचान की सेवा शुरू की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit