नौकरी के साथ हर सप्ताह 2 दिन की पढ़ाई, 4 बार एग्जाम देने के बाद देवयानी ने ऐसे किया UPSC क्लियर

चंडीगढ़ | UPSC की सबसे कठिन परीक्षा में हर साल लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं लेकिन कुछ ही लोग इस परीक्षा को सफलतापूर्वक क्रैक कर पाते हैं. आज हम आपको ऐसी ही एक छात्रा के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने नौकरी के साथ- साथ केवल 2 दिन ही पढ़ाई की. उसके बाद, यूपीएससी का एग्जाम पास किया और अब एक सफल अधिकारी हैं.

IRS Devyani Singh

चंडीगढ़ से की पढ़ाई

आईआरएस देवयानी सिंह चंडीगढ़ की रहने वाली हैं. देवयानी सिंह ने अपनी शुरुआती पढ़ाई चंडीगढ़ से की. देवयानी 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 2014 में गोवा चली गईं. यहां उन्होंने पिलानी के बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस गोवा कैंपस के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन लिया.

देवयानी सिंह ने यहीं से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. ग्रेजुएशन के बाद देवयानी ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी. सबसे खास बात यह है कि देवयानी हफ्ते में सिर्फ शनिवार और रविवार को ही पढ़ाई करती थी. हफ्ते में सिर्फ 2 दिन पढ़ाई कर उन्होंने यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा को क्रैक कर एक नई मिसाल कायम की. देवयानी को यह सफलता आसानी से नहीं मिली. वह कई बार इस परीक्षा में फेल भी हुईं.

चौथे प्रयास में मिली सफलता

देवयानी सिंह को पहले प्रयास में सफलता नहीं मिली थी. उन्हें बार- बार असफलता का मुंह देखना पड़ा. इसके बावजूद, उन्होंने कभी हार नहीं मानी और लगातार आगे बढ़ते रहीं. साल 2015, 2016 और 2017 में उसने यूपीएससी की परीक्षा दी लेकिन पास नहीं हो पाई. चौथे प्रयास में उनका चयन हो गया और 2018 में उन्होंने 222वीं रैंक हासिल कर परीक्षा पास की. परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उन्हें केंद्रीय लेखापरीक्षा विभाग में नियुक्त किया गया.

पहले 2 प्री एग्जाम भी नहीं हुआ क्वालीफाई

साल 2015 और 2016 में अपने पहले और दूसरे प्रयास में देवयानी प्री परीक्षा भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी लेकिन साल 2017 में वे तीसरे प्रयास में प्री- मेन्स पास कर इंटरव्यू तक पहुंचीं. जब रिजल्ट निकला तो उसमें उनका नाम नहीं था. देवयानी इससे निराश नहीं हुईं बल्कि और मेहनत करने लगीं.

देवयानी ने नौकरी करते हुए की पढ़ाई

सेंट्रल ऑडिट डिपार्टमेंट में नौकरी की वजह से देवयानी को पढ़ाई के लिए ज्यादा वक्त नहीं मिल रहा था. यही कारण था कि वह शनिवार और रविवार को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करती थी. इसी का नतीजा रहा कि साल 2019 में देवयानी का यूपीएससी में चयन हुआ. वर्तमान में देवयानी आईआरएस के पद पर तैनात हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!