हरियाणा की यंग गर्ल शेफाली वर्मा की कप्तानी में वर्ल्डकप भारत के नाम, यहाँ पढ़ें इनकी दिलचस्प स्टोरी

चंडीगढ़ | आज के जमाने में लड़कियां खेलों के मामले में लड़कों से कम नहीं है. हॉकी, बैडमिंटन या फिर क्रिकेट का खेल हो लड़कियां शानदार प्रदर्शन की बदौलत दुनिया में हिंदुस्तान का नाम रोशन कर रही है. अभी हाल ही में, ICC द्वारा पहली बार UNDER- 19 महिला T20 वर्ल्डकप का आयोजन किया गया था, जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल मैच में इंग्लैंड को हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था. इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी 19 वर्षीय शेफाली वर्मा कर रही थी.

Shefali Verma

15 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाली शेफाली वर्मा हरियाणा के रोहतक जिले की रहने वाली है और आज वर्ल्ड चैंपियन टीम की कप्तान हैं. अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत जल्द सुर्खियां बटोरी है लेकिन इसके पीछे के संघर्ष की कहानी बड़ी ही दिलचस्प है.

टीम में चयन पर हर कोई हैरान

19 वर्षीय शेफाली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने आप को साबित करने के लिए काफी संघर्ष किया है. शेफाली ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया था कि किस तरह वह तेज गेंदबाजी को खेलने की प्रैक्टिस करती थीं, उनके सामने लड़कों को गेंदबाजी करवाई जाती थी ताकि वह गेंद की स्पीड का सामना कर पाएं. 15 साल की उम्र में साऊथ अफ्रीका के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाली शेफाली के चयन से हर कोई हैरान था कि इतनी छोटी उम्र में इस लड़की को भारतीय टीम में जगह कैसे मिल गई.

पहली बार भारत के नाम खिताब

शेफाली वर्मा की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का U-19 T20 वर्ल्डकप जीतना इसलिए भी खास है कि भारत की सीनियर या महिला जूनियर टीम ने पहली बार कोई वर्ल्डकप का खिताब अपने नाम किया है. शेफाली का कहना है कि उसने जब क्रिकेट खेलना शुरू किया तब महिला क्रिकेट का इतना प्रचलन नहीं था और ज्यादातर क्रिकेट एकेडमी लड़कों को ही तवज्जो देते थे और उनका मानना था कि क्रिकेट सिर्फ लड़कों का ही खेल है.

WPL में लगी 2 करोड़ रुपए बोली

हाल ही में, इंडियन प्रीमियर लीग यानि IPL की तर्ज पर BCCI द्वारा पहली बार महिला प्रीमियर लीग यानि WPL का आयोजन करवाया गया है. इस लीग में शेफाली वर्मा पर दिल्ली की टीम ने 2 करोड़ रुपए की बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया. इस लीग में दिल्ली की टीम फाइनल तक सफर तय करने में कामयाब नही रही लेकिन शेफाली वर्मा ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए पूरी टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया.

अब तक का इंटरनेशनल करियर

शेफाली वर्मा क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए खेलती है. शेफाली ने अभी तक दो टेस्ट की चार पारियों में 3 अर्धशतक की बदौलत 60.50 की औसत से 242 रन बनाए हैं. वहीं, 52 T20 मैचों में 24.78 की औसत से 1,264 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 फिफ्टी लगाई है. इसके अलावा, 21 एकदिवसीय मैचों में उन्होंने 26.55 की औसत से 531 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 4 अर्धशतक जड़े हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!