हरियाणा में 3800 सहायक प्रोफेसर की भर्ती का रास्ता साफ, जल्द मांगे जाएंगे आवेदन

चंडीगढ़ | हरियाणा में लगातार सरकारी भर्तियां अटकी हुई है. कोई भी भर्ती सिरे नहीं चढ़ पा रही है लेकिन हरियाणा में पिछले 4 साल से अटकी कॉलेज सहायक प्रोफेसर की भर्ती का रास्ता आखिरकार साफ हो चुका है. 3,800 पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए संशोधित नियम निर्धारित किए जा चुके हैं. विशेष बात ये है कि नए नियमों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तरफ से भी स्वीकृति दे दी गई है.

Teacher

जल्द ही विज्ञापन जारी कर सकती है HPSC

संभावना है कि आने वाले महीने में हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) इन पदों को लेकर विज्ञापन जारी कर दें. हालांकि, कहा जा रहा है कि एचपीएससी दो चरणों में यह भर्ती कर सकता है. जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा के कॉलेजों में लगभग 3,800 से ज्यादा सहायक प्रोफेसर के पद खाली पड़े है. लंबे समय से हजारों की संख्या में अभ्यर्थी इस भर्ती की प्रतीक्षा में है लेकिन बार- बार भर्ती लटकती रही है. पिछले काफी समय से यूजीसी की गाइडलाइन के आधार पर सहायक प्रोफेसर की भर्ती को लेकर नियमों को संशोधित किया जाना था.

मुख्यमंत्री ने भी दी मंजूरी

हालांकि, सरकार की तरफ से इसमें काफी वक़्त लग गया. अब नियमों में संशोधन किया गया है और इस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अंतिम मुहर भी लग चुकी है. ऐसे में उन हजारों अभ्यर्थियों को राहत मिली है. नियमों को स्वीकृति मिलने के बाद अब उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा लोक सेवा आयोग को भर्ती का प्रस्ताव भेजेगा.

इसके बाद, आयोग अलग- अलग विषयों के पदों के लिए विज्ञापन जारी करेगा. नए नियमों को पहले कैबिनेट की बैठक में पास कराना होगा. तब ही भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. सबसे पहले 1,535 पदों के लिए आवेदन मांगे जाएंगे. इसके बाद. दूसरे चरण की भर्ती की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!