गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही हरियाणा सरकार की यह योजना, खेल- खेल में पढ़ना सीख रहे बच्चे

चंडीगढ़ | हरियाणा की मनोहर सरकार हर बच्चे को शिक्षा ग्रहण करने का अवसर मिलें, इस दिशा में कई सार्थक प्रयास कर रही है. प्राइवेट प्ले वे स्कूलों की तर्ज पर आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले वे स्कूलों में बदला जा रहा हैं ताकि गरीब परिवारों के बच्चे भी खेल- खेल में शिक्षा हासिल कर सकें. सरकार के इस कदम से जहां बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने का मौका मिल रहा है तो वहीं साथ ही उनका मानसिक विकास भी हो रहा है.

Little Child

प्रदेश सरकार इस योजना के तहत, गांवों में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले वे स्कूलों में बदल रही है और इसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहें हैं. खेल- खेल में पढ़ाई के साथ- साथ बच्चों का मानसिक विकास भी हो रहा है. अब गरीब घरों के बच्चे भी प्ले वे स्कूल जाकर खेल-खेल में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. इससे ना केवल बच्चे खुश नजर आ रहे हैं बल्कि उनके परिजन भी सरकार की इस पहल से काफी खुश नजर आ रहे हैं.

परिजनों में खुशी की लहर

आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले वे स्कूलों में बदलने से गरीब परिवारों में खुशी का माहौल है. उनमें इस बात को लेकर खुशी है कि अब उनका बच्चा भी प्ले वे स्कूल में जाता हैं. वो तमाम उन बातों को सीखता है जो एक अमीर परिवार का बच्चा प्राइवेट प्ले वे में ज्यादा फीस देकर सीखता है. खेल के साथ पढ़ाई करने से बच्चों का मन भी विचलित नहीं होता है.

इन लोगों का कहना है कि गांवों के अंदर प्ले वे स्कूल खोलना सरकार का बहुत ही सराहनीय कार्य है. इससे बच्चों को शिक्षा ग्रहण हो रही है तो वहीं दूसरी ओर मानसिक विकास भी हो रहा है. प्ले वे स्कूल में पढ़ने वाली एक बच्ची के पिता ने सरकार की इस पहल की जमकर सराहना करते हुए कहा कि गरीब परिवारों के लिए यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!