हरियाणा की 2 बेटियों की पेट में दर्द होने से मौत, शाम को सोई थी खाना खाकर 

चरखी दादरी । हरियाणा के चरखी दादरी जिले के गांव बधवाना में 9 महीने और चार साल की दो सगी बहनों की मौत हो गई है. दोनों बहनों की मौत होने से पूरे गांव में शोक की लहर है. रात को पूरा परिवार खाना खाकर सोया था. लेकिन अल सुबह चार साल की कोमल को पेट में दर्द  हुआ. लेकिन उसके बाद वो नहाने चली गई. कुछ समय बाद कोमल को दोबारा पेट में दर्द हुआ. वहीं नौ महिने की शानवीर की तबीयत भी खराब चल रही थी. जिसके चलते परिजन दोनों को चरखी दादरी के सरकारी अस्पताल में लेकर आए जहां पर दोनों मासूमों को मृत घोषित कर दिया.

dadri hospital

परिजनों के अनुसार दोनों बहनों की हुई मौत का कारण फूड प्वाइजनिंग बताया जा रहा है. फिलहाल दोनों के शवों को पोस्मार्टम के लिए दादरी के शव गृह में रखवाया गया है और झोझू कंला पुलिस मामले की जांच कर रही है. गांव के सरपंच भीम सिंह ने बताया कि सुबह चार साल की मासूम बच्ची कोमल के पेट में दर्द हुआ बावजूद उसके वो नहाने चली गई. लेकिन कुछ समय बाद कोमल के पेट में फिर जोर से दर्द उठा. जिस समय कोमल को दादरी के सरकारी अस्पताल में लाया जा रहा था तो चार माह की शानवीर को भी परिजनों ने साथ लिया ताकि दोनों को इलाज हो सकें. लेकिन दोनों ने दादरी के सरकारी अस्पताल में पहुंचते ही एक साथ दम तोड़ दिया.

वहीं डॉक्टरों ने जांच करने के दौरान दोनों नन्ही मासूम बहनों को मृत घोषित कर दिया. दोनों बहनों की हुई मौत को लेकर सरपंच भीम सिंह ने फूड प्वाइजन होने का अंदेशा बताया है. सूचना पाकर सरकारी अस्पताल में पहुंची झोझू कंला के थाना प्रभारी अनिल कुमार मौके पर पहुंचे और दोनों बहनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.

अनिल कुमार ने बताया कि उन्हें अस्पताल से सूचना प्राप्त हुई थी कि बधवाना गांव में दो मासूम सगी बहनों की मौत हो गई है, जो कि एक चार साल की ओर दूसरी मात्र नौ माह की है. उन्होंने कहा परिजनों के अनुसार दोनों की मौत फूड प्वाइजनिंग से होना बताया जा रहा है. लेकिन दोनों की पोस्टमार्टम आने के बाद ही कारणोंं का पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

गौरतलब है मृतकों में 4 साल की मासूम कोमल व नौ माह की शानवीर हैं. गांव बधवाना निवासी दोनों बहनों के पेट में दर्द हुआ था. सुबह दोनों की हालत बिगड़ गई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!