हरियाणा के अनुराग सांगवान ने रचा इतिहास, NDA में किया ऑल इंडिया टॉप

चरखी दादरी | खेल मैदान से लेकर शिक्षा के क्षेत्र में हरियाणा के युवाओं की सफलता का दौर जारी है. विशेष उपलब्धि हासिल कर ये युवा देश- दुनिया में हरियाणा का नाम रोशन कर रहे हैं. कुछ ऐसी ही खास उपलब्धि हासिल कर चरखी दादरी जिले के एक युवा ने कमाल कर दिखाया है. जिलें के गांव चंदेनी निवासी अनुराग सांगवान ने NDA में ऑल इंडिया टॉप किया है.

Anurag Sangwan NDA Topper

पहली बार में पास की परीक्षा

देशभर से चयनित 538 युवाओं में अनुराग को AIR- 1 रैंक हासिल हुई है. उन्होंने पहले ही प्रयास में इस परीक्षा को पास कर डाला. अनुराग के पिता जीवन सांगवान ने बताया कि पहले ही प्रयास में बिना कोचिंग के उनके बेटे का चयन हो गया. अनुराग ने इसी साल बारहवीं कक्षा की परीक्षा दी है और रिजल्ट का इंतजार कर रहा है. बता दें कि 12वीं में पढ़ने वाला स्टूडेंट्स NDA के लिए आवेदन कर सकता है.

पिता ने बताया कि उन्होंने ही अपने बेटे को NDA के लिए आवेदन करने को बोला था ताकि कुछ सीख सकें. आवेदन करने के पश्चात अनुराग ने अपने स्तर पर तैयारी शुरू की. उसने NDA के कुछ टॉपिक ऑनलाइन पढ़े और परीक्षा में बैठ गया. पहले ही प्रयास में उसने ऑल इंडिया टॉप कर विशेष उपलब्धि हासिल कर ली है. बेटे की इस कामयाबी पर घर में खुशियां छाई हुई है.

बचपन से ही प्रतिभा का धनी

अनुराग के पिता ने बताया कि बेटा बचपन से ही प्रतिभा का धनी रहा है. उसने स्कूली स्तर पर आयोजित होने वाले ओलंपियाड में कई जगह पुरस्कार जीते हैं. उन्होंने बताया कि वे साल 2003 में ही गांव से भिवानी शिफ्ट हो गए थे. अनुराग अपने माता- पिता की इकलौती संतान है. उनकी इस उपलब्धि पर गांव व क्षेत्र में खुशी का माहौल है. प्रदेश के कई बड़े नेताओं ने ट्वीट कर अनुराग सांगवान को बधाई दी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!