चरखी दादरी में 4 रूटों पर बस सेवा का हुआ विस्तार, 500 यात्रियों को मिलेगी राहत

चरखी दादरी | परिवहन विभाग ने हरियाणा के जिला चरखी दादरी में 4 रूटों की बस सेवाओं का विस्तार किया है. डिपो अधिकारियों द्वारा दादरी- लोहारू, दादरी- सतनाली, बाढड़ा- भिवानी तथा दादरी- उन मार्गों पर बस सेवाओं का विस्तार किया गया है. इससे कदमा जैसे बड़े गांवों समेत करीब 15 गांवों के यात्रियों को फायदा होगा. रोजाना करीब 500 यात्रियों को राहत मिली है.

Haryana Roadways Bus

ये रहेगा टाइम टेबल

रानीला जाने वाली बस का ऊण तक चलेगी. पहले दादरी से रानीला के लिए शाम 5:15 बजे बस चलती थी. रात रानीला में रुकने के बाद बस सुबह रानीला से ही दादरी लौट आती थी. इस बस का आखिरी स्टॉप ऊण होगा. बस वहां से सुबह 7:15 बजे रवाना होगी. दादरी से लोहारू रूट पर भी बस सेवा बढ़ाई गई है. दादरी से लोहारू के लिए बस शाम 6.50 बजे चलेगी जो कादमा, सतनाली होते हुए लोहारू पहुंचेगी.

डिपो अधिकारियों ने दादरी- सतनाली रूट पर भी बस सेवा शुरू कर दी है. बस दादरी बस स्टैंड से दोपहर 2.50 बजे चलेगी. इस बस सेवा से पांच गांवों को फायदा होगा. इसके अलावा, बाढड़ा- भिवानी रूट पर भी दादरी डिपो की एक बस का संचालन शुरू किया गया है. यह बस बड़हरा बस स्टैंड से चलेगी जो हड़ौदा और सारंगपुर गांव को भी कवर करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!