किसानों को आता देख, कार्यक्रम छोड़कर पिछले गेट से निकले भाजपा सांसद

चरखी दादरी । हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने चरखी दादरी जिले की लगभग 26 करोड की 6 परियोजनाओं का शिलान्यास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया. इस दौरान जिला लघु सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में सांसद धर्मवीर सिंह भी उपस्थित हुए.

kisan aandolan

जैसे ही सांसद के कार्यक्रम में आने की खबर खाप व किसान संगठनों को लगी, वे तुरंत लघु सचिवालय पहुंच गए और काले झंडों के साथ विरोध प्रदर्शन करना आरंभ कर दिया. किसानों और खाप संगठनों के द्वारा किए जा रहे इस भयंकर विरोध को देखते हुए सांसद को कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा. सांसद पिछले गेट से चुपचाप निकल गए. हालांकि प्रशासन ने लघु सचिवालय के चारों ओर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए थे.

पुलिस बल के बावजूद लघु सचिवालय में घुसे किसान

सांसद के कार्यक्रम की खबर मिलते ही किसान नेता राजू मान और फौगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अगुवाई में भारी संख्या में किसान लघु सचिवालय पहुंच गए और सांसद धर्मवीर सिंह का काले झंडों के साथ जमकर विरोध किया. सचिवालय के चारों ओर किसानों के भारी विरोध को देखते हुए पुलिस बल को तैनात किया गया.

इसके बावजूद प्रदर्शनकारी किसान लघु सचिवालय के अंदर घुसने में सफल हो गए और उन्होंने सांसद के कार्यक्रम का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया. किसानों के इस व्यापक विरोध को देखते हुए सांसद को कार्यक्रम को बीच में छोड़कर जाना पड़ा और वे पीछे के गेट से निकल गए. आपको बता दें कि किसानों ने बीजेपी जेजेपी नेताओं का सामूहिक बहिष्कार किया हुआ है. किसानों के अनुसार नए कृषि कानूनों के विरुद्ध जंग जारी रहेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!