आज है विश्व जल दिवस: जानिए पृथ्वी पर कितना बचा है पानी

नई दिल्ली | आज पूरे विश्व में जल दिवस मनाया जा रहा है. बता दें कि विश्व जल दिवस मनाते हुए पूरे 28 साल हो गए हैं. पहला विश्व जल दिवस 22 मार्च 1993 को मनाया गया था. इस दिन  पानी के महत्व पर ध्यान केंद्रित करने और मीठे पानी के संस्थानों के स्थाई प्रबंधन की वकालत करने के साधनों के बारे में बताया जाता है. 

WATER 2

पानी है प्रकृति का दिया हुआ अमूल्य उपहार 

बता दे कि पानी ही जीवन का आधार है. इस बात से कोई भी इनकार नहीं कर सकता, कि पानी प्रकृति का दिया हुआ इंसान को एक बहुमूल्य उपहार है. जिसको चाह कर भी इंसान खरीद नहीं सकता. प्रकृति ने सब को पानी दिया है. पूरी पृथ्वी पर 71 %पानी है. पूरे संसार में 2.5% पानी ही पीने के योग्य है . जब बच्चा मां की कोख में होता है तो उस समय बच्चे में 99 पर्सेंट पानी होता है. और जब वह पैदा होता है तो उसमें 90 पर्सेंट पानी होता है. जैसे-जैसे वे बड़ा होता है उसमें पानी की मात्रा कम होती रहती है.

विश्व में सबसे अधिक साफ पानी वाला देश है ब्राजील 

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के जिलाधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि मौजूदा समय में विश्व की लगभग 18 पर्सेंट आबादी भारत में निवास करती हैं. पूरे विश्व में सबसे साफ पानी वाला देश ब्राजील है. ब्राजील में 8647 अरब क्यूबिक मीटर पानी उपलब्ध है . वही सबसे कम पानी कुवैत में है. पानी की उपलब्धता को लेकर भारत का विश्व में आठवां स्थान है. पूरे विश्व में पानी की कमी से जूझते हुए20 शहर है . जिनमें से 5 शहर भारत के हैं. इन शहरों में नंबर वन पर टोक्यो,नंबर 2 पर दिल्ली, नंबर 6 पर कोलकाता,अट्ठारह पर चेन्नई, 19 पर बेंगलुरु और 20 पर हैदराबाद है.

पानी का दुरुपयोग करने वाले राज्य

पंजाब 76 प्रतिशत

दिल्ली 56 प्रतिशत

हरियाणा 54 प्रतिशत

तमिलनाडु 31 प्रतिशत

कर्नाटक 24 प्रतिशत

उत्तर प्रदेश 14 प्रतिशत

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!