हैरान कर देने वाला मामला: चरखी दादरी में आलू की पौधे में लगे टमाटर, पढ़े कृषि विशेषज्ञ ने क्या कहा?

चरखी दादरी | हरियाणा के चरखी दादरी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. खेत में आलू के पौधों में नीचे आलू और ऊपर टमाटर उग आये हैं. जिस किसी को भी इस बारे में पता चलता है, वह खुद ही पौधे को देखने रानीला बास गांव के खेत में पहुंच जाता है जोकि हर तरफ चर्चा कभी से बना हुआ है.

Charkhi Dadri

किसान ओमकार ने कही ये बात

किसान ओमकार ने बताया कि उन्होंने करीब आधा एकड़ में आलू की फसल उगाई है. फसल लगभग तैयार हो चुकी है. ठंड के कारण आलू के पौधों की पत्तियां जलने लगी थीं. इसलिए उसने ऊपरी पौधे को काटकर वहां से हटाने और आलू खोदने की सोची. जैसे ही उसने कटाई शुरू की तो उसने पौधे के ऊपरी भाग पर टमाटर उगे हुए देखे.

आलू के पौधे पर टमाटर देखकर ओमकार हैरान रह गया. उन्होंने अपने अन्य किसान मित्रों को इस बारे में बताया. इसके बाद, अन्य लोग खेत में पहुंचे. जब उसने टमाटर तोड़कर चखा तो उसे यकीन हो गया कि यह टमाटर ही है. किसान ने बताया कि हर पौधे पर टमाटर नहीं लगते, जो बड़े पौधे होते हैं उन्हीं पर टमाटर लगते हैं. उसने मोरवाला निवासी एक व्यक्ति से आलू का बीज लेकर अपने खेत में लगाया था. वह उत्तर प्रदेश से बीज मंगवाते हैं.

कृषि विशेषज्ञ ने कही ये बात

कृषि विशेषज्ञ डॉ. चंद्रभान श्योराण ने बताया कि यह टमाटर नहीं बल्कि पोमेटो है. इसका आकार और स्वाद बिल्कुल टमाटर जैसा होता है. दूसरे शब्दों में कहें तो यह टमाटर की एक किस्म है. कई बार टमाटर के बीज आलू के साथ बच जाते हैं. ऐसे में उन्हें आलू से पोषण मिलता है. तना केवल आलू का है, जबकि ऊपर का फल टमाटर का है.

बीज के साथ आलू के जीवित रहने का नतीजा

कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि यह कोई चमत्कार नहीं, बल्कि टमाटर के बीज के साथ आलू के जीवित रहने का नतीजा है. इससे पहले साल 2010 में भिवानी के जुई इलाके में भी ऐसा ही मामला सामने आया था. भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी भी अन्य ग्रामीणों के साथ खेतों पर पहुंच गए. उन्होंने इसे कुदरत का करिश्मा बताया. किसान का कहना है कि वह हर बार आलू की बुआई करता है लेकिन उसके साथ ऐसा पहली बार हुआ है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit