हरियाणा का पहला ऐसा गांव जो CCTV कैमरे से है लैस, सुविधाओं में महंगे सेक्टरों को भी छोड़ा पीछे

हिसार | हरियाणा के जिला हिसार (Hisar) के गांव ढाणा खुर्द में सुविधा किसी शहर से कम नहीं है. पिछले 4 साल में करोड़ों रुपये की लागत से गांव को संवारा गया है. अब गांव के विकास के इस मॉडल को देखने के लिए लोग दूर- दूर से आते हैं. अब इस गांव के सरपंच कृष्णा यादव ने लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात की है. यह गांव आसपास भी चर्चा का विषय बना हुआ है.

CCTV

एहसास नहीं होता की ये गांव है

शहरी तर्ज पर तीन एकड़ का एक विशाल पार्क, एक शानदार मुख्य द्वार, सड़कों पर हरे- भरे पौधे और 28 शौचालय हैं. करीब 20 हजार की आबादी वाले ढाना खुर्द में साफ- सुथरी, चौड़ी सड़कें और चारों ओर पेड़- पौधे हैं. इससे बिल्कुल भी अहसास नहीं होता कि यह गांव की सड़क है.

आलीशान गेट से रोशन हुआ गांव

ग्रामीण सुनील यादव, प्रवेश, नवीन, लक्ष्मी नारायण और बलबीर सिंह ने बताया कि गांव में सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं. पूरे गांव को सीसीटीवी कैमरे से लैस कर दिया गया है. इसके अलावा, गांव के अंदर और बाहर के इलाकों में 3 हजार एलईडी लगाने का लक्ष्य है, जिसमें से करीब 1 हजार LED लगाई जा चुकी हैं. रात में पूरा गांव रोशनी से जगमगाता नजर आता है.

शाम के समय गांव का नजारा होता है देखने लायक

गांव को चमकाने के लिए सरपंच कृष्णा यादव के साले नरेश ने प्रयास किया. यादव रियल एस्टेट का काम करते हैं. उन्होंने गांव में सरकारी जमीन पर एक सुंदर हरा- भरा पार्क बनाया, जहां धूल उड़ती थी. शाम होते ही गांव के बच्चे और महिलाएं पार्क में इकट्ठा हो जाते हैं और नजारा देखने लायक होता है.

गांव को बनाना है नंबर वन

ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें अपने गांव पर गर्व है. उन्हें नहीं लगता कि ऐसा गांव पूरे हरियाणा में कहीं होगा. ग्रामीणों ने बताया कि लोग गांवों से शहरों की ओर पलायन करते हैं लेकिन आज उनका गांव ही सभी सुविधाओं से सुसज्जित और साफ- सुथरा है. जैसे- जैसे बिल बढ़ते हैं, स्मार्ट व्यवसाय स्मार्ट ऊर्जा तकनीक से बचत कर रहे हैं

यह काम गांव में कराए गए

  • सभी सरकारी भवनों में सुन्दर पार्कों का निर्माण
  • गांव के प्रवेश द्वारों पर बनाए गए 18 द्वार
  • गांव के पार्क में लगाई गई हाई मास्क लाइटें
  • वृक्षारोपण पर अधिक ध्यान

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!