हरियाणा ने रचा इतिहास, कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 2.5 करोड़ के पार

चंडीगढ़ | गुरुवार को कोरोना टीकाकरण में भारत ने 100 करोड़ के जादुई आंकड़े को पार कर इतिहास रच दिया. भारत यह सफलता हासिल करने वाला विश्व का पहला देश बन गया है. वैक्सीनेशन के मामले में हरियाणा राज्य ने भी 2.5 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है.

vaccination

देश के साथ ही हरियाणा ने भी कोरोना से जंग लड़ने में नया मुकाम हासिल किया है. प्रदेश के 2.5 करोड़ नागरिकों को कोरोना को वैक्सीन लग चुकी है. वैक्सीनेशन के मामले में गुरुग्राम सबसे आगे है फरीदाबाद दूसरे और करनाल तीसरे स्थान पर है. वहीं प्रदेश का नूंह जिला सबसे पीछे है. उससे ऊपर चरखी दादरी और पंचकूला है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के साथ हरियाणा ने भी नया कीर्तिमान स्थापित किया है. गुरुवार को हरियाणा में 2.5 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है. इसमें से पहली रोज एक करोड़ 75 लाख 9 हजार 177 लोगों को, जबकि 75 लाख 10 हजार 409 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी लग चुकी है.

अनिल विज ने की पीएम और सीएम की सराहना

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में देश के 100 करोड़ लोगों ने कोरोना वैक्सिनेशन का सुरक्षा कवच पहन लिया है, जबकि देश की आबादी का मात्र दो प्रतिशत हिस्सा हरियाणा के 2.5 करोड़ नागरिकों ने कोरोना का टीका लगवा लिया है और जल्द ही देश व प्रदेश के सभी नागरिकों का टीकाकरण हो जाएगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में टीकाकरण अभियान को जन आंदोलन का रूप दिया गया है.

विज ने की वैक्सीन लगाने की अपील

गृह मंत्री अनिल विज ने लोगों से वैक्सीन लगाने की अपील करते हुए कहा कि जिस नागरिक ने अभी तक कोरोना का टीका नहीं लगवाया है, वह जरूर कोरोना का टीका लगवाए. सभी नागरिक अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण कार्यक्रम पूरे जोर-शोर से निशुल्क चल रहा है. यह स्वयं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए जरूरी है. कुछ विपक्षी दल के लोगों ने कोरोना वैक्सीन के बारे में तरह -तरह की भ्रांतिया फैलाई, अब वहीं लोग भी सपरिवार कोरोना का टीका लगवाने के लिए आगे आ रहे हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि भारत में टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी स्वास्थ्य कर्मियों को लगाने के साथ हुई थी. 2 फरवरी को फ्रंटलाइन वर्कर्स, 1 मार्च को 60 वर्ष से अधिक उम्र के लिए, 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के लिए और 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी व्यवस्थाओं के लिए टीकाकरण शुरू कर दिया. भारत में 50 करोड़ वैक्सीन लगाने का आंकड़ा 203 दिनों में पार किया जबकि 100 करोड़ वैक्सीन 279 दिन में लगे. सबसे ज्यादा डॉग उत्तर प्रदेश राज्य में लगे. भारत ने 100 करोड का जादुई आंकड़ा स्वदेश निर्मिति टिकों से हासिल किया. भारत ने अपने नागरिकों को टीका लगाने के साथ ही करीब 5.5 करोड़ डोजों की सहायता दूसरे देशों को भी की.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!