BPL परिवारों के लिए सुविधा: जरूरतमंद मरीजों को फ्री मिलेगी अस्पताल में प्लेटलेट्स

जींद । डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग हर संभव कदम उठा रहा है. इसी दिशा में अब जरूरतमंद मरीजों के परिवारों को राहत दी गई है कि कोई मरीज प्लेटलेट्स का भुगतान नहीं कर सकता है उसे चिकित्सक परामर्श पर निशुल्क प्लेटलेट्स उपलब्ध कराई जाएंगी. बता दें कि प्लेटलेट्स चढ़ाने की सुविधा नागरिक अस्पताल में नहीं है. वहीं अस्पताल प्रशासन को इसके लिए फंड उपलब्ध है.

HOSPITAL

बीपीएल परिवारों को एक और सुविधा

बता दें कि बीपीएल परिवार के लिए यह पूरी तरह से निशुल्क रहेगी. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए सो बेड की व्यवस्था की है. जींद जिले में डेंगू के 103 मरीज सामने आ चुके हैं. जिस वजह से इन दिनों सबसे ज्यादा डिमांड प्लेटलेट्स की हो गई है. सरकार द्वारा प्लेटलेट्स को लेकर रेट तय किया गया है, जो 8500 रुपए प्रति यूनिट है. सरकारी अस्पताल में प्लेटलेट्स चढ़ाने की सुविधा नहीं होने की वजह से डेंगू पीड़ितों को प्राइवेट अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निजी अस्पतालों को सख्त हिदायतें भी दी गई है कि जो सरकार ने रेट तय किए हैं उससे ज्यादा पैसे वसूल न किए जाए. वही सरकारी अस्पताल में ब्लड प्लेटलेट्स की सुविधा ना होने की वजह से मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में महंगा उपचार करवाना पड़ रहा है.

नागरिक अस्पताल के ब्लड बैंक अधिकारी डॉ अजय चालिया ने बताया कि अस्पताल में प्लेटलेट्स चढ़ाने की सुविधा नहीं है. वही फिलहाल ब्लड बैंक मे रक्त की किसी प्रकार की कोई भी कमी नहीं है. ब्लड से प्लेटलेट्स निकालने की प्रक्रिया लंबी है इसके लिए बकायदा डोनर की टेस्टिंग भी होती है. बता दें कि अधिकतर डोनर में प्लेटलेट्स को लेकर भ्रम की स्थिति रहती है, जिस वजह से वह प्लेटलेट देने में घबराते हैं. प्लेटलेट्स डोनेट करने के 72 घंटे अंदर ही यह रिकवर हो जाती है. प्लेटलेट्स को 5 दिनों तक स्टोर किया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!