किसानों के लिए खुशखबरी, गन्ने के साथ दूसरी फसल उगाने पर मिलेंगे 8 हजार प्रति हेक्टेयर

पानीपत । किसानों के लिए एक बेहद ही काम की खबर है. हरियाणा सरकार ने किसानों को खुशखबरी देते हुए कहा है कि अगर किसान गन्ने के साथ खेत में दूसरी फसल लगाते हैं तो उन्हें 8 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर अनुदान राशि मुहैया करवाई जाएगी. विभाग का कहना है कि किसान साथी इस राशि से फसल के लिए खाद खुराक खरीद सकेंगे. किसानों की आमदनी में इजाफा करने के लिए विभाग लगातार प्रयासरत हैं कि क्षेत्र में अधिक से अधिक इंटरक्रापिंग हों क्योंकि गन्ने की फसल के साथ दूसरी फसल बोनस मानी जाती है.

kisan 3

यह है इंटरक्रापिंग

इन दिनों गन्ने की बिजाई जोरों पर है. किसान साथी इस फसल के साथ लहसुन, प्याज, गेहूं,चना जैसी फसलें उगा सकते हैं. किसानों को इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि एक फसल में डाली गई खाद खुराक दूसरी फसल के काम आती है तथा इसके अलावा किसान कम लागत में दो फसलें तैयार कर सकते हैं. लहसुन व प्याज की खेती साथ करने से गन्ने में कंसुआ नामक बीमारी का प्रकोप भी कम हो जाता है.

किसानों के लिए फायदेमंद

सहायक गन्ना विकास अधिकारी डॉ सुरजभान ने बताया कि इंटरक्रापिंग किसानों के हित में काफी लाभकारी है. इस विधि को अपनाकर किसान कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं. इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को आगे बढ़कर प्रयास करने चाहिए. प्रदेश सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित कर रही है.

यहां करें आवेदन

इस योजना के अंतर्गत अनुदान राशि प्राप्त करने के लिए किसान कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.agriharyana.gov.in में एग्री गर्वनेंस लिंक पर 30 नवम्बर तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए संबंधित कृषि विकास अधिकारी, (गन्ना) सहायक गन्ना विकास अधिकारी कार्यालय में भी सम्पर्क कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!