Omicron का सबसे पहला लक्षण, जिसकी आप सुन के भी कर सकते हैं पहचान

नई दिल्ली । कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने देश-दुनिया में फिर से खौफ पैदा कर दिया है. तमाम देशों में फिर से लॉकडाउन और कई तरह की पाबंदियां शुरू हो गई है. लेकिन एक राहत की बात यह है कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के लक्षण डेल्टा वैरिएंट की तुलना में जल्दी नजर आ जाते हैं. बताया जा रहा है कि ओमिक्रॉन की वजह से बीमार होने से पहले ही आप इसके लक्षण को महसूस करने के साथ सुन भी सकते हैं.

Corona Lab

Omicron संक्रमित होने पर दिखते हैं यह लक्षण

एक विदेशी न्यूज़ पेपर ‘द सन’ में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर आपकी आवाज में खराश हो गई है,आप तेजी से बोलने में दिक्कत महसूस कर रहे हैं तो यह आपके लिए चिंता का विषय हो सकता है. आपको सचेत रहने की आवश्यकता है कि आपकी आवाज में क्या कोई बदलाव हुआ है.

Omicron संक्रमित होने पर दिखते हैं यह लक्षण

एक विदेशी न्यूज़ पेपर ‘द सन’ में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर आपकी आवाज में खराश हो गई है,आप तेजी से बोलने में दिक्कत महसूस कर रहे हैं तो यह आपके लिए चिंता का विषय हो सकता है. आपको सचेत रहने की आवश्यकता है कि आपकी आवाज में क्या कोई बदलाव हुआ है.

डेल्टा से अलग हैं Omicron वैरिएंट का ये लक्षण

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताया कि ओमिक्रॉन के सबसे पहले लक्षणों में एक Scratcy Throat होना है. इसमें आपका गला अंदर से छिल जाता है. जबकि डेल्टा से संक्रमित लोगों को गले में खराश की प्राब्लम होती थी.

Discovery Health साऊथ अफ्रीका के चीफ एक्जीक्यूटिव Ryan Roach ने कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों को नाक बंद होने, सूखी खांसी और पीठ में नीचे की तरफ दर्द होना जैसी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है.

Omicron पर रिपोर्ट्स में किया गया ये दावा

हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन, डेल्टा वैरिएंट की तुलना में कम खतरनाक है. United Kingdom की पहली अधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित होने के बाद डेल्टा वैरिएंट के मुकाबले 50 से 70 फीसदी कम लोग अस्पताल में दाखिल हुएं हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!