आंगनवाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल में बदलने की कार्यवाही शुरू

सिरसा । उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार आंगनवाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल की तर्ज पर विकसित करने की महत्वपूर्ण पहल करने जा रही है. इस योजना के तहत अब आंगनवाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूलों में बदला जाएगा.

aanganwadi

जल्द शुरू किया जाएगा आंगनवाड़ी केंद्रों को अपग्रेड करने का कार्य 

बता दें कि जिले के साथ आंगनवाड़ी केंद्र,  जोकि प्ले स्कूल में चलाए जा रहे हैं, उन्हें जल्द ही प्ले स्कूल के रूप में अपग्रेड किया जाएगा. बता दें कि अपग्रेड आंगनवाड़ी केंद्रों में प्ले स्कूल की तर्ज पर खेल में पढ़ाई की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. इससे बच्चे खेल -खेल में पढ़ाई भी कर पाएंगे. इस योजना का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा.

इसके लिए आंगनवाड़ी वर्करों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसमें उन्हें खेल के माध्यम से पढ़ाई कैसे करवाई जाए. आंगनवाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल के रूप में अपग्रेड करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य के साथ जोड़ना है. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इन प्ले स्कूलों में बच्चों की सेहत के साथ-साथ शिक्षा का भी ध्यान रखा जाएगा.

60 आंगनवाड़ी केंद्रों में कार्य शुरू किया गया

60 आंगनवाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल में तब्दील करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. इसमें प्ले स्कूल की तर्ज पर बच्चों को पढ़ाई करवाई जाएगी. जिले में आंगनवाड़ी केंद्रों में 6 साल तक के बच्चों को पोस्टिक आहार दिया जाता है. साथ ही उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी आवश्यक सुविधा मुहैया करवाई जाएगी. इसमें शिक्षा एवं खेल विभाग से जुड़ी गतिविधियों को भी शामिल किया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि इन केंद्रों में वॉल पेंटिंग, खेल खिलौनों के साथ अन्य सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!