दिल्ली में 2 दिन तक बंद हुए स्कूल, इस वजह से लेना पड़ा फैसला

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के कई इलाके में वायु गुणवत्ता स्तर बेहद ही खराब श्रेणी में पहुंच गया है. इन जगहों की आबोहवा पूरी तरह से जहरीली हो चुकी है और लोगों का खुली हवा में सांस लेना दुभर हो रहा है. खासकर बुजुर्गों और बच्चों का तो घर से निकलना ही मुश्किल हो गया है. बता दें कि वायु प्रदुषण बच्चों और बुजुर्गों के लिए सबसे ज्यादा हानिकारक होता है.

School Holidays

स्कूल बंद करने का फैसला

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदुषण को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक जरूरी फैसला लेते हुए बच्चों को बड़ी राहत प्रदान की है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि प्रदुषण की वजह से दिल्ली सरकार ने सभी प्राइमरी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 2 दिन के लिए बंद रखने का फैसला लिया है. पांचवीं कक्षा तक के स्कूल ही बंद रहेंगे.

इससे पहले दिल्ली में एयर क्वालिटी के ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने के बाद चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (GRAP) के तीसरे चरण को लागू कर दिया गया. इसके तहत गैर-जरूरी निर्माण गतिविधियों और डीजल से चलने वाले ट्रकों के राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!