4 और 5 नवंबर को बन रहा दुर्लभ संयोग, गोल्ड में निवेश बना देगा आपको मालामाल

नई दिल्ली | यदि आप भी इन दिनों गोल्ड में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए काफी खास होने वाली है. दिवाली से ठीक एक सप्ताह पहले यानी की 4 नवंबर शनिवार और 5 नवंबर रविवार को पुष्य नक्षत्र का दुर्लभ संयोग बन रहा है. इस नक्षत्र में यदि हम निवेश करते हैं, तो हमें ज्यादा लाभ होता है. इस नक्षत्र में सोने या फिर रियल एस्टेट में निवेश करना काफी अच्छा माना जाता है. ऐसे में अगर हम भी सोना खरीदना चाह रहे हैं तो हमारे पास काफी बढ़िया मौका है.

GOLD SONA

गोल्ड में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर

आप यदि चाहे तो गोल्ड की ज्वेलरी या फिर सोने के बिस्किट या सिक्कों में निवेश कर सकते हैं. गोल्ड में निवेश को काफी सुरक्षित माना जाता है. जब भी आपको पैसों की आवश्यकता होती है, तो गोल्ड पर काफी आसानी से लोन लेकर या फिर इसे बेचकर भी अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं. इसीलिए अधिकतर लोगों को आज भी गोल्ड में निवेश करना काफी पसंद होता है. सोने को शेयरों की तरह खरीदने की सुविधा को गोल्ड ETF कहा जाता है.

यह एक्सचेंज ट्रेडेड फंड है, जिसे स्टॉक एक्सचेंज ऑफर खरीदा और बचा जा सकता है. आप इसे भी सोने की वास्तविक कीमतों के आसपास खरीद सकते हैं. यदि आप इस गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं तो आपके पास डिमैट अकाउंट होना चाहिए.

सॉवरेन गोल्ड में निवेश करना काफी सुरक्षित

इसी प्रकार से सॉवरेन गोल्ड मे निवेश करना भी काफी बढ़िया रहता है, यह एक सरकारी बॉन्ड होता है जिसे सरकार की तरफ से समय-समय पर जारी किया जाता है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसका मूल्य रूपयो में या डॉलर में निर्धारित नहीं होता, बल्कि सोने के वजन में होता है. यदि बॉन्ड 1 ग्राम सोने का है, तो 1 ग्राम सोने की जितनी कीमत होगी उतनी ही बॉन्ड की कीमत होगी. इसके इश्यू प्राइस पर हर साल 2.5% के हिसाब से ब्याज भी मिलता है. इसमें निवेश करने के लिए भी आपका डिमैट अकाउंट होना बेहद जरूरी होता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!