CBSE Exams 2021: मार्च की परिक्षाओं पर भी मंडराया खतरा, 22 दिसंबर को शिक्षा मंत्री कर सकते हैं बड़ा ऐलान

नई दिल्ली | केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से बीते गुरुवार को CBSE की 10वीं व 12वीं कक्षा की बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं (CBSE Class 10 and 12 Board Exams 2021 Dates) को आधार मानते हुए एक बड़ी घोषणा करने का निर्णय लिया गया है . दरअसल, इसे स्थगित कर बाद में इसे 22 दिसंबर तक आगे बढ़ा दिया गया था. ऐसे में केंद्र सरकार की ओर जेईई- मेन 2021 (JEE- Main 2021) की परीक्षा को सही ढंग से आयोजित करने के निर्णय को लेकर कोई बड़ा फैसला लेने का अनुमान छात्रों की ओर से लगाया जा रहा है.

सीबीएसई बोर्ड (CBSE) परीक्षा 2021 (CBSE Board Exams 2021) पर पर विचार विमर्श करने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल जी ‘निशंक’ (Ramesh Pokhariyal Nishank) बीते गुरुवार को सांय 4 बजे के करीब एक लाइव सेशन में आने वाले थे, किंतु किसी कारण वश उस लाइव सेशन के कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा और फ़िर अब इस लाइव सेशन को आगे की ओर स्थगित कर 22 दिसंबर को आयोजित करवाने का निर्णय लिया गया है.

ऐसे में अगर इस मामले पर वर्तमान स्थिति के अनुसार चर्चा करे तो आने वाली 22 दिसंबर को लगभग शाम 4 बजे के करीब केंद्रीय शिक्षा मंत्री अपने आधिकारिक ट्विटर या फेसबुक हंडल पर लाइव सेशन में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 को लेकर सभी छात्रों व अभिभावकों से विचार विमर्श कर सकते हैं.

CBSE

ऑफिशियल फेसबुक और ट्विटर हैंडल से होंगे शिक्षा मंत्री लाइव 

इस प्रकार के अनुमान केवल इसलिए लगाएं जा रहे हैं क्योंकि शिक्षा मंत्रालय की ओर से बीते गुरुवार को उनके ऑफिशियल ट्विटर हैंडल की ओर से ट्वीट जानकारी सांझा की गई थी कि, ‘भारी प्रतिक्रिया को देखते हुए, लाइव आने की तारीख में संशोधन किया गया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. आर. पी. ‘निशंक’ बोर्ड परीक्षाओं के विषय में आप सभी की समस्याओं व चिंताओं पर विचार विमर्श करने के लिए 22 दिसंबर को शाम 4 बजे अपने ऑफिशियल ट्विटर या फेसबुक पर लाइव हो सकते है.’

CBSE Class 10 and 12 Board Exams 2021 Dates, नाम से सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहीं पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि सीबीएसई की कक्षा 10 वीं व 12 वीं कक्षा की बोर्ड के माध्यम से होने वाली परिक्षाओं को आने वाली मार्च 2021 में आयोजित करवाने के लिए निर्णय लिया है. इस वायरल हो रहे नोटिस की अच्छे से जांच करने के बाद सी बी एस ई (CBSE) ने भी अब अपनी ओर से स्पष्टीकरण देते हुए बयान जारी किया.

झूठे दिशा निर्देशों पर न करें यकीन, बोर्ड ने दिया स्पष्टीकरण

सी बी एस ई की ओर से लोगों को साफ तौर पर अपील की गई है कि बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सोशल मीडिया पर किए जा रहे किसी भी प्रकार के दावों पर बिल्कुल भी विश्वास ना करें. इसी के साथ तेज़ी से फैलती माहामारी को मध्यनजर रखते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल जी ‘निशंक’ (Ramesh Pokhariyal Nishank) ने बीती 10 दिसंबर को छात्र व छात्राओं और उनके जिम्मेदार अभिभावकों के साथ एक वेबिनार आयोजित कर ऑनलाइन माध्यम से ही बोर्ड परीक्षाओं को लेकर संवाद किया था.

कोरोना वायरस के अनियंत्रण से मार्च मे भी बोर्ड परिक्षाओं का आयोजन मुमकिन नहीं

इस समय पर भी उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में काफ़ी सारे बड़े बदलाव होने के संकेत दिए थे. संकेत देते समय स्पष्ट रूप से कहा गया था कि सी बी एस ई 2021 में प्रैक्टिकल परीक्षा का विकल्प चुने क्योंकि पूरे देश में ज्यादातर स्कूल कोरोना के प्रकोप की वजह से लगभग पूरे शैक्षणिक सत्र के समय पर बंद रहे है और अगर आगे भी कोरोना वायरस पर नियंत्रण नहीं हो पाता है तो यह भी मुमकिन है कि परिक्षाओं का आयोजन मार्च के माह में भी कर पाना संभव ना हों.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!