हरियाणा: शिक्षा विभाग ने अर्धवार्षिक परीक्षाओं के लिए जारी किए दिशा निर्देश, विद्यालयों को करनी होंगी ये तैयारियां

चंडीगढ़ | हरियाणा में कक्षा छठी से बारहवीं हेतु सितम्बर, अक्टूबर माह (सत्र 2023- 24) में होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षाओं तथा अन्य विद्यार्थी मूल्यांकन परीक्षाओं (SAT) के सन्दर्भ में विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने जरूरी निर्देश दिए हैं. कहा कि विभाग के पत्र क्रमांक 20/ 5- 2020 ACD (15) दिनांक 11.09.2023 तथा 13.09.2023 की निरन्तरता में अवगत करवाया जाता है कि वर्तमान सत्र 2023- 24 की अर्धवार्षिक परीक्षाओं के प्रश्न- पत्रों की छपवाई एवं वितरण के लिए टेंडर प्रक्रिया रद्द की जाती है.

School

विद्यालय स्तर पर आयोजित होंगी परीक्षाएं

सत्र 2023- 24 की अर्धवार्षिक परीक्षाएं पूर्व निर्धारित डेटशीट के अनुसार विद्यालय स्तर पर आयोजित की जानी हैं. उक्त परीक्षा के सन्दर्भ में SCERT द्वारा सांझा की गई प्रश्न पत्रों की सोफ्ट कापी आपके द्वारा पासवर्ड प्रोटेक्टेड ईंमेल के माध्यम से विद्यालय स्तर पर परीक्षा आरम्भ होने से एक दिन पूर्व सांझा की जानी है. यदि किसी विषय के प्रश्न पत्र की सोफ्ट कापी SCERT द्वारा उपलब्ध नहीं करवाई गई है तो उस अवस्था में प्रश्न पत्र विद्यालय स्तर पर तैयार कर परीक्षा आयोजित करवाई जाए.

प्रश्न- पत्रों की गोपनीयता का जिम्मा इन अधिकारियों पर

आदेश में कहा गया है कि प्रश्न- पत्रों की गोपनीयता की जिम्मेवारी जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं सम्बन्धित विद्यालय मुखिया की होगी. आगे कहा कि इस संबंध में दिनांक 26.09.2023 को अपने अधीनस्थ विद्यालय मुखियाओं के साथ बैठक कर विस्तृत दिशा- निर्देश जारी कर दिये जाए ताकि परीक्षा की गोपनीयता बनाई रखी जा सके जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी से प्राप्त प्रश्न पत्रों को विद्यालय स्तर पर प्रिंट करवाकर विद्यार्थियों को वितरित किया जाना है.

विद्यालय स्तर पर बजट होगा आबंटित

इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के CCE/ RTE मद में ऑनलाइन उपलब्ध बजट में से विद्यालय स्तर पर बजट आबंटित किया जाना है. साथ ही, इस वर्ष की अन्य विद्यार्थी मूल्यांकन परीक्षाओं (SAT) का आयोजन भी उपरोक्तानुसार किया जाना है तथा सभी मूल्यांकन परीक्षाओं के अंकों की प्रविष्टि पूर्व अनुसार अवसर ऐप पर ही की जानी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!