18 अक्टूबर को सूर्य देव करेंगे तुला राशि में गोचर, इन 3 राशि के जातकों की लगेगी लॉटरी

ज्योतिष | हर बड़ा ग्रह एक निश्चित समय के बाद राशि परिवर्तन करता है जिसका प्रभाव भी लगभग सभी राशि के जातकों पर दिखाई देता है. 18 अक्टूबर को ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले सूर्य देव तुला राशि में गोचर करने जा रहे हैं. जैसा कि आपको पता है कि तुला राशि पर शुक्र ग्रह का आधिपत्य है. ऐसे में सूर्य के गोचर की वजह से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ होने वाला है. आज हम आपको इन्हीं भाग्यशाली राशियों के बारे में बताने वाले हैं. बता दे सूर्य देव की कृपा से इन राशि के जातकों को मान सम्मान की प्राप्ति होगी और पद प्रतिष्ठा भी बढ़ने वाली है.

Jyotish Rashi Grah

18 अक्टूबर से शुरू होंगे इन राशि के जातकों के अच्छे दिन

मेष राशि: सूर्य का गोचर इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है. सूर्य देव इस राशि के जातकों के सप्तम भाव में गोचर करने जा रहे हैं, ऐसे में आपके अपने जीवनसाथी के साथ संबंध काफी अच्छे रहेंगे. यदि आप कोई भी काम पार्टनरशिप में शुरू करते हैं, तो निश्चित रूप से आपको लाभ होगा. निवेश करने के लिए भी समय आपके अनुकूल रहने वाला है. परिवार के लोगों के साथ भी आप अच्छा समय व्यतीत करते हुए नजर आएंगे.

कर्क राशि: इस राशि के जातक यदि वाहन खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे, तो अब उनकी यह प्लानिंग सक्सेसफुल होने वाली है. बिजनेस में भी आपको लाभ होगा. सूर्य देव आपकी राशि के धन भाव के स्वामी है, ऐसे में आकस्मिक धन लाभ होने के योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं. आपकी आर्थिक स्थिति कुल मिलाकर काफी अच्छी रहने वाली है. प्रॉपर्टी और रियल स्टेट से जुड़े व्यवसाईयों को विशेष लाभ होने वाला है.

सिंह राशि: इस राशि के जातकों के साहस और पराक्रम में वृद्धि होने वाली है. सूर्य का गोचर इनके लिए काफी अच्छा साबित होने वाला है, वही जो लोग विदेश से जुड़ा काम करते हैं उन्हें विशेष लाभ होगा. समाज में आपकी पद प्रतिष्ठा बढ़ाने वाली है, ऑफिस में भी पहले से बेहतर माहौल बनेगा. नई नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को रोजगार मिलने वाला है, आपकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत रहने वाली है.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!