ITI Admission: 10 नवंबर को जारी होगी आईटीआई की मेरिट लिस्ट

गुरुग्राम | प्रदेश के सभी राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों यानि आईटीआई ने चौथी काउंसिलिग के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. वे अपनी ट्रेड अपनी इच्छानुसार बदल सकते हैं. इसके लिए छह नवंबर को अंतिम तिथि निर्धारीत की गई है. कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने सभी आईटीआई प्राचार्याें को इस संदर्भ में निर्देश जारी कर दिए हैं.

महरौली रोड स्थित जिला आईटीआई की प्राचार्य गीता आर सिंह जी के साथ हुई बातचीत के दौरान उन्होने बताया कि विभाग के आदेशों के मुताबिक़ विभिन्न ट्रेड में खाली सीटों व आरक्षित सीटों को जनरल कैटेगरी के रुप में बदल कर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. योग्यता के आधार पर बच्चो का चयन किया जाएगा.

ITI Haryana

 

ऑनलाइन होगा दाखिला

शेड्यूल के अनुसार चौथी दाखिला काउंसिलिग के अन्तर्गत मेरिट सूची 10 नवंबर को शाम लगभग पांच बजे विभाग की वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी. विद्यार्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर मेरिट सूची देख सकते हैं. यह सूची ऑफिशियल वेबसाइट उपलब्ध करवा दी जाएगी. सूची में शामिल बच्चों के मूल दस्तावेजों को 12 नवंबर तक जमा किया जाएगा.

जिन विद्यार्थियों के डॉक्युमेंट्स सही होंगे, उन्हे दाखिला करवाने के लिए फीस जमा करवाने को लेकर मैसेज भेजा जाएगा. सूची में शामिल विद्यार्थी 14 नवंबर तक आनलाइन दाखिले के लिए फीस जमा करवा सकते हैं. इसके पश्चात 16 नवंबर तक सूची में शामिल विद्यार्थियों को ट्रेड बदलने का मौका दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!