कॉलेज एडमिशन के लिए दोबारा खुला पोर्टल, वंचित रह गए विद्यार्थी जल्दी करें आवेदन

कैथल । स्नातक के छात्रों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है. उच्चतर शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों के लिए बहुत ही बेहतरीन फैसला लिया है. जो विद्यार्थी पहले स्नातक के कोर्सेज में एडमिशन लेने से वंचित रह गए थे, उन्हें दोबारा सेकॉलेज एडमिशन लेने का मौका दिया जाएगा. विभाग की ओर से आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया गया है.

HigherEduHry

इस तिथि तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

कॉलेजों में अभी भी स्नातक के विभिन्न संकायों में सीटें रिक्त बची हुई है. अब उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा स्नातक कक्षाओं में एडमिशन के लिए एक बार फिर से पोर्टल को खोल दिया गया है. अब जो छात्र पहले एडमिशन लेने से वंचित रह गए थे, वह भी 12 दिसंबर 2020 तक एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

पहले विभाग ने दाखिले की अंतिम तिथि 5 दिसंबर तक रखी थी. लेकिन अभी भी जिले के RKSD पीजी कॉलेज को छोड़कर बाकी सभी कॉलेजों में 20 फ़ीसदी सीटें खाली पड़ी हैं. इन कॉलेजों में एडमिशन नहीं हो पाए थे. इसलिए कॉलेजों की तरफ से पोर्टल को दोबारा खोलने की मांग की गई थी. इसलिए विभाग ने 2 दिन बाद दोबारा से पोर्टल खोलने का निर्णय लिया है.

ITI में भी हैं अधिकतर सीटें खाली

जिले की सभी ITI में भी बहुत सी सीटें खाली पड़ी हैं. यहां पर भी ऑनलाइन अप्लाई किया जा रहा है. ITI में एडमिशन के लिए अप्लाई करने के लिए एक निर्धारित पैटर्न बनाया गया है. 60% या इससे ज्यादा अंकों वाले विद्यार्थी 10 दिसंबर, 50% या इससे ज्यादा अंकों वाले छात्र 11 दिसंबर और अन्य छात्र ITI में एडमिशन ले सकते हैं.

जिला नोडल अधिकारी सतीश मच्छाल ने दाखिला की प्रक्रिया से संबंधित सूचना देते हुए कहा कि ऑनलाइन माध्यम से विभागों के आदेशों के अनुसार ही आवेदन आ रहे हैं. जिले की सभी राजकीय ITI में विभिन्न टीमें इसके लिए लगातार कार्य कर रही हैं.

उच्च शिक्षा विभाग के नोडल अधिकारी डॉ ऋषि पाल बेदी ने जानकारी देते हुए कहा कि सीटों के रिक्त रह जाने की वजह से UG कक्षाओं के लिए उच्चतर विभाग द्वारा दोबारा से एडमिशन पोर्टल खोलने का फैसला किया गया है. अब वंचित रह गए छात्रों की ओर से एडमिशन के लिए अप्लाई किया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!