हिसार: जिला परिषद के बाहर चला हाई वोल्टेज मामला, महिला पार्षद ने दिया इस्तीफा

हिसार । जिला परिषद कार्यालय पंचायत भवन से बड़ा मामला सामने आ रहा है. एक महिला जिला पार्षद के इस्तीफा देने का मामला है. हिसार जिला परिषद कार्यालय के बाहर मामला बहुत गर्म हो चुका है. इस्तीफा देने पहुंची एक महिला पार्षद के प्रतिनिधि बहुत गुस्से में नारेबाजी कर रहे हैं. “BJP सरकार मुर्दाबाद” व “किसान एकता जिंदाबाद” के नारे लगाए जा रहे हैं.

Police Photo

इस्तीफा देने पहुंची महिला पार्षद का नहीं लिया इस्तीफा

हिसार से महिला पार्षद रूबी देवी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके प्रतिनिधि मनोज राठी से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि किसान विरोधी जो कानून लागू किए गए हैं, उसके विरोध स्वरूप आज हम हमारा इस्तीफा जिला परिषद चेयरमैन को सौंपने आए हैं. उन्होंने कहा कि,”देखो कितनी बड़ी बात है..! आज पूरे हरियाणा के अंदर पहली महिला पार्षद रूबी देवी हैं जिन्होंने अपना इस्तीफा देकर मुझे जिला परिषद कार्यालय भेजा है.

मैं मनोज राठी रूबी देवी जी का प्रतिनिधि हूं. उन्होंने मुझे इस्तीफा देकर जिला परिषद चेयरमैन के नाम कार्यालय भेजा है. उन्होंने BJP पर आरोप लगाते हुए कहा कि BJP के नेता विपक्ष के नेताओं के इस्तीफा देने पर विश्वास ही नहीं करते. आज हम यहां इस्तीफा देने आए हैं तो चेयरमैन खुद गायब हैं. फिर हमने कहा कि इस्तीफा CO को दे दें तो CO गायब हो गया. उससे बड़ी बात यह है कि यदि यह दोनों उपस्थित ना हो तो वाइस चेयरमैन भी गायब हो गए हैं.

अपना इस्तीफा बचाने में लगे BJP के नेता

मनोज राठी ने आरोप लगाते हुए कहा कि BJP के सभी अधिकारियों ने इस्तीफा लेने से मना कर दिया है, क्योंकि यदि ये इस्तीफा ले लेते हैं तो इन्हें भी इस्तीफा देना पड़ेगा. यह अपना इस्तीफा बचाने के लिए हमारा इस्तीफा नहीं ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, CO सब BJP के दबाव में हैं. BJP के ही बड़े नेताओं ने इन्हें रूबी देवी का इस्तीफा लेने से मना किया है. उन्होंने BJP के सभी नेताओं को इस्तीफा दे देने की बात कही.

कार्यालय के बाहर छोड़ा इस्तीफा

भारत का भविष्य अंधकार में है. यदि JJP के नेताओं ने इस्तीफे नहीं दिए और सरकार से अपना समर्थन वापस नहीं लिया तो अगली बार BJP का खाता नहीं खुलेगा. आज किसान 70% पर खड़े हैं. किसानों ने हमें कहा है कि आप अपना इस्तीफा देकर उनके सामने उदाहरण पेश कीजिए. यदि चेयरमैन और BJP के नेता इस्तीफा लेने के लिए नहीं आए, तो कोई बात नहीं, हम इस्तीफा कार्यालय के बाहर छोड़कर चले जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!