SSC CGL 2020: एसएससी ने सीजीएल भर्ती पर लिया कड़ा फैसला, जारी किया ये अहम नोटिस

SSC CGL 2020, नई दिल्ली | कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर नोटिस जारी कर स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि कंबाइड ग्रेजुएट लेवल यानी सीजीएल भर्ती (SSC CGL Recruitment) परीक्षा 2020 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को अब किसी भी हालत में आगे की ओर स्थगित नहीं किया जाएगा. ऐसे में आयोग ने अपील करते हुए कहा है कि जो भी इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सभी लोग आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख 31 जनवरी 2021 का बिलकुल भी इंतजार न करें.

वे सभी अगर परीक्षा देना चाहते हैं तो उस स्थिति में वे जल्दी से जल्दी आवेदन करें. अंतिम तिथि से काफी पहले ही सब लोग आवेदन कर दें. अंतिम दिनों में वेबसाइट पर हेवी ट्राफिक के चलते लॉग इन करने आदि जैसी अनेक तकनीकी समस्याएं आ सकती हैं, फ़िर आवेदन करने से चूक सकते हैं.

SSC Staff Selection Commission

अगर बीते समय की बात करें यानी सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2020 की तो तब भी आवेदन के आखिरी समय पर वेबसाइट पर हैवी ट्रैफिक हो गया था, जिस वजह से काफी इच्छुक उम्मीदवार अप्लाई करने में असफल हुए थे. इसमें विभाग को मजबूरन दो बार अंतिम तिथि बढ़ानी पड़ी थी.

एसएससी सीजीएल भर्ती से जुड़ी अन्य प्रमुख जानकारियां

एसएससी सीजीएल 2020 की टीयर- 1 की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट आयोजित होने है. इस परीक्षा के लिए 29 मई 2021 से 7 जून 2021 का समय निर्धारित किया गया है. विभाग की ओर से रिक्त पड़े ग्रुप बी और ग्रुप सी लेवल के पदों पर भर्ती के लिए इस परीक्षा को प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है.

मुख्य तथ्य

  •  यहां हम आप को विशेष रूप से बता दें कि सीजीएल के द्वारा केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में स्नातक शैक्षिक योग्यता वाले 32 प्रकार के पदों पर भर्ती की जाती है.
  • इस भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है तथा कुछ पदों के लिए 30 या 32 वर्ष भी तय की गई है.
  • साथ ही साथ एससी, एसटी वर्ग को आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी गई है.
  • इस भर्ती में केवल 100 रूपए का भुगतान करना होगा वह आप ऑनलाइन माध्यम से या फिर बैंक में ट्रांसफर द्वारा भी जमा कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने की आखिरी तारीख : 31 जनवरी, 2021.
  • ऑनलाइन माध्यम से फीस जमा कराने की अंतिम तारीख : 2 फरवरी, 2021 (रात 11.30 बजे तक).
  • ऑफलाइन चालान जनरेट करने की आख़िरी तारीख 4 फरवरी, 2021 (रात 11.30 बजे तक) .
  • चालान के द्वारा फीस जमा कराने की आख़िरी तारीख : 6 फरवरी, 2021.
  • टीयर-1 परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा) : 29 मई 2021 से 7 जून 2021 .

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!