हरियाणा के छात्रों के लिए खुशखबरी, अब हिंदी में भी होगी सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने प्रदेश में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए सराहनीय कदम उठाया है. अब प्रदेश में हिंदी माध्यम के विद्यार्थी सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में ही कर पाएंगे. इसके लिए प्रदेश के तीन विश्वविद्यालयों में इस क्षेत्र से 30-30 सीटों के साथ तीनों कोर्स की शुरुआत की जाएगी.

College Students

प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री अनिल विज ने सोमवार को जानकारी देते हुए कहा कि हरियाणा के तीन तकनीकी विश्वविद्यालयों में सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का कोर्स क्षेत्रीय भाषा (हिंदी) में इसी सत्र से शुरू किया जा रहा है. इन तीनों कोर्स में अतिरिक्त 30-30 सीटों को शुरुआत में रखा गया है. ये कोर्स दीनबंधु छोटू राम यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (मुरथल) सोनीपत, जेसी बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी वाईएमसीए, फरीदाबाद और गुरु जंभेश्वर विज्ञान प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार से शुरू होंगे.

अनिल विज ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. क्षेत्रीय भाषा में इंजीनियरिंग कोर्स को प्रोत्साहित करने के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग निजी विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के साथ जल्द बैठक करेगा. इसके अलावा हरियाणा व दिल्ली में हिंदी माध्यम से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) में शामिल हुए छात्रों की सूची प्राप्त कर उन्हें हिंदी में कोर्स की जानकारी दी जाएगी.

तकनीकी शिक्षा मंत्री अनिल विज ने इस बात की भी जानकारी दी कि वर्तमान में, इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम कट ऑफ तिथि 25 अक्टूबर, 2021 है. लेकिन प्रदेश सरकार अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से इन इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के प्रवेश की अंतिम तिथि 30 नवंबर तक रखने का अनुरोध करेगी. ये पाठ्यक्रम हिन्दी भाषा में तभी प्रारम्भ किये जाएंगे जब प्रत्येक पाठ्यक्रम में न्यूनतम 20 विद्यार्थियों को प्रवेश मिल जायेगा. वही, संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे सभी उम्मीदवारों, जो हरियाणा/दिल्ली से जेईई प्रवेश परीक्षा में हिंदी/स्थानीय भाषा में उपस्थित हुए थे, की सूची प्राप्त कर उन्हें सूचित किया जाए कि इस सत्र में उपरोक्त पाठ्यक्रमों के लिए हिंदी भाषा का विकल्प भी उपलब्ध होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!